
चक्रवाती तूफान के कारण मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 48 घंटों के लिए जारी किया अलर्ट
मेरठ। मौसम में बदलाव हर दिन देखा जा रहा है। भीषण गर्मी, बारिश से मौसम में ठिठुरन आैर फिर बढ़ता तापमान। अब मौसम में बदलाव बंगाल की खाड़ी से उठ रहे चक्रवाती तूफान 'फेनी' के कारण देखा जा रहा है। गुरुवार की देर शाम मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कर्इ हिस्सों में आंधी के साथ बूंदाबांदी हुर्इ। इससे दिन के तापमान में 2.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुर्इ। चक्रवाती तूफान फेनी के कारण मौसम वैज्ञानिकों ने अब फिर अगले 48 घंटों के भीतर मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है, साथ ही एेतिहात बरतने की भी सलाह दी है।
चक्रवाती आंधी आैर होेगी बारिश
सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठ रहे तूफान के कारण वेस्ट यूपी, एनसीआर, दिल्ली आैर आसपास अगले 48 घंटे तक चक्रवाती आंधी आैर तेज बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटे तक मौसम के इसी तरह बने रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक एन. सुभाष का कहना है कि गर्म हवाएं लगातार चलेंगी। इससे मौसम में आंधी-बारिश की संभावना है, इस दौरान आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा के होने के आसार हैं।
यह भी देखेंः VIDEO: एडीजी बोले- शहर में जाम का कारण ई-रिक्शा
बिजली गिरने से महिला की मौत
गुरुवार की देर शाम आंधी-बारिश के दौरान एक मकान पर बिजली गिरने से 40 वर्षीय इशरती की मौत हो गर्इ। मेरठ के सरूरपुर के गांव हर्रा में देर शाम जब्बार के मकान पर बिजली गिरी, इसमें जब्बार की पत्नी इशरती की मौत हो गर्इ। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। बिजली गिरने से आसपास के मकानों के बिजली उपकरण भी फुंक गए। मृतका के परिजनों ने पुलिस से कोर्इ भी कार्रवार्इ नहीं करने की बात कही। आंधी-तूफान के कारण मेरठ के कर्इ हिस्सों में बिजली गुल भी रही। आंधी की रफ्तार करीब 60 किलोमीटर प्रति घंटा रही।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
03 May 2019 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
