
बागपत. बागपत के निवाड़ा गांव में गुरुवार को खनन को लेकर ग्रामीण और खनन ठेकेदारों के बीच में बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष में जमकर फायरिंग हुई। वहीं आगजनी और पथराव भी हुआ। इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि 2 लोगों को गोली लगी है। ग्रामीणों ने जेसीबी, बाइक व कार में तोड़फोड़ की और मौके पर लगे तंबू को आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान मौजूद एसडीएम व पुलिस मौके से फरार हो गई। घटना पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाया और घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहीं पुलिस ने दोनों तरफ से 43 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। किसानों की तरफ से खनन ठेकेदार और उसके 15 साथियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि खनन ठेकेदार की तरफ से 28 किसानों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। शुक्रवार को प्रशासन पर खनन ठेकेदारों से मिलीभगत का आरोप लगाकर पंचायत की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने किसानों पर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार यमुना नदी पर प्रशासन की तरफ से गौरीपुर में बालू खनन का पट्रटा एक कंपनी के नाम हुआ था। यहां की सरकारी जमीन से किसानों के अवैध कब्जा हटवाने के लिए यमुना खादर में एसडीएम विवेक कुमार यादव और पुलिस मौके पर थी। यहां खनन ठेकेदार व किसानों के बीच में बातचीत हुई। एक तरफ जहां किसानों ने खनन ठेकेदारों पर फसल को नुकसान पहुंंचाने का आरोप लगाया। वहीं खनन ठेकेदार खनन के लिए प्रशासन से जमीन खाली कराकर रास्ते बनवाने का दवाब बना रहे थे। खनन कंपनी के कैंप पर यह वार्ता चल रही थी। आरोेप है कि उसी दौरान दोनों पक्षों के बीच में कहासुनी हो गई। आरोप है कि खनन ठेकेदारों की तरफ से फायरिंग करनी शुरू कर दी गई। फायरिंग के दौरान निवाड़ा गांव के 16 वर्षीय साकिब और 20 वर्षीय सद्दाम घायल हो गया। ग्रामीण और किसानों के बीच बवाल शुरू होते ही एसडीएम और पुलिसकर्मी नदी के दूसरे किनारे भाग गए।
दो युवकों के गोली लगने के बाद में ग्रामीणों ने भी उग्र रुप ले लिया। ग्रामीणों ने पथराव किया और खनन ठेकेदारों केे तंबू को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी मशीन, 2 कार व बाइक में तोड़फोड़ की। वहीं खनन ठेकेदार की तरफ से मुजफ्फरनगर निवासी विकास, दोघट के भगवानपुर निवासी अनिल व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद मेंं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। मौके पर बवाल कर रहे ग्रामीणों और खनन ठेकेदारों को पुलिस ने खदेडा और घायलोंं को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। उधर मौके पर बागपत कोतवाली के अलावा सिंघावली अहीर, बालैनी, खेकड़ा थाना पुलिस के साथ—साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई।
दो युवकों के गोली लगने के बाद में ग्रामीणों ने भी उग्र रुप ले लिया। ग्रामीणों ने पथराव किया और खनन ठेकेदारों केे तंबू को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान जेसीबी मशीन, 2 कार व बाइक में तोड़फोड़ की। वहीं खनन ठेकेदार की तरफ से मुजफ्फरनगर निवासी विकास, दोघट के भगवानपुर निवासी अनिल व एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद मेंं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी अजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। मौके पर बवाल कर रहे ग्रामीणों और खनन ठेकेदारों को पुलिस ने खदेडा और घायलोंं को उपचार के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया। उधर मौके पर बागपत कोतवाली के अलावा सिंघावली अहीर, बालैनी, खेकड़ा थाना पुलिस के साथ-साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई।
यह भी पढ़ें: इन माॅडल्स की खूबसूरती के पीछे की मेहनत जानकर सन्न रह जाएंगे!
Published on:
23 Feb 2018 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
