21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर जैसी लग्जरी गाड़ियां होंगी जब्त, पूर्व मंत्री की 31 करोड़ की संपत्ति चिह्नित

Meerut News- पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी पुलिस कर चुकी है। संपत्ति का आंकलन पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर हुआ है। जिले में 26 जगह याकूब की संपत्ति मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Meerut News

मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्त

पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की 30 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की संपत्ति जल्द ही जब्त की जाएगी। संपत्ति का आंकलन पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर हुआ है।मेरठ में 26 स्थानों पर हाजी याकूब की संपत्ति मिली है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट बनाकर डीएम को भेज दी है। डीएम के यहां से आदेश मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक, खरखौदा में मीट फैक्ट्री में अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की 31 करोड़ 70 लाख की संपत्ति को चिह्लित कर लिया गया है। इसमें मर्सिडीज, रेंज रोवर, जगुआर, ऑडी समेत 32 लग्जरी गाड़ियां भी शामिल हैं। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।जल्द ही संपत्ति की जब्ती की जाएगी।

जेल में जाकर पुलिस ने लिए पूर्व मंत्री के बयान
संपत्ति जब्त करने से पहले मेरठ पुलिस ने सोनभद्र जेल में जाकर पूर्व मंत्री के बयान लिए। पुलिस का दावा है कि अवैध रूप से धन अर्जित करके संपत्ति बनाई गई है। हालांकि, याकूब के वकीलों ने दोनों ही मुकदमों को गलत बताया। बता दें कि याकूब कुरैशी के दोनों बेटे जमानत पर बाहर हैं।

पूरा परिवार है नामजद
अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी पर पुलिस ने 31 मार्च 2022 को छापा मारा था। इसमें याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 लोगों को नामजद किया गया था। नवंबर 2022 में याकूब कुरैशी परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

2019 से निकाला याकूब का रिकॉर्ड
पुलिस का दावा है कि वर्ष 2019 से याकूब की फैक्टरी पर सील लगी थी। इसके बावजूद फैक्टरी को गुपचुप तरीके से चलाया गया। इसका रिकॉर्ड भी पुलिस के पास है। अवैध तरीके से धन अर्जित करके याकूब ने संपत्ति अर्जित की है। पुलिस ने मामले में 245 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की है।