29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिला अस्पताल पहुंचे प्रभारी मंत्री ने जाना मरीजों का हाल, कोतवाली का किया दौरा

मेरठ जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने आज शहर का भ्रमण किया। इस दौरान पहले जिला अस्पताल में मरीजों से बात की। इसके बाद कोतवाली का दौरा किया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 26, 2023

Meerut District Hospital

प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल मेरठ में मरीज से बातचीत करते प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह।

Meerut News: मेरठ में आज जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्यारे लाल शर्मा जिला चिकित्सालय, नगर निगम कार्यालय तथा सुभाष बाजार स्थित कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा तथा उपस्थित मरीजों से बात कर समस्याओं को जाना।

डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए
उन्होने डेंगू वार्ड, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या किसी कीमत पर ना बढ़ने पाए। उन्होंने कहा योगी सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है। जिससे लोगों में सरकारी सेवाओं के प्रति विश्वास अधिक बढ़ा है। लोग अब इलाज के लिए निजी अस्पतालों की बजाए सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।

IMAGE CREDIT: जिला अस्पताल मेरठ में वार्डों का निरीक्षण करते प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह।

संबंधित अधिकारी को समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए
जिला अस्पताल में डॉक्टर यशवीर सिंह, डॉक्टर कौशलेंद्र सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने नालों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को समुचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सुभाष बाजार स्थित कोतवाली का निरीक्षण किया।


यह भी पढ़ें : नए मतदाता बनने के लिए चलेगा अभियान, आनलाइन फार्म-6 भरकर बनवा सकेंगे वोट

प्रभारी मंत्री ने कोतवाली के अभिलेख का अवलोकन किया तथा पुलिस अधिकारियों को आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सजग रहने के निर्देश दिए ताकि कोई भी अप्रिय घटना को घटित होने से बचाया जा सके।

शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया जाए
प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं की सुरक्षा और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों में अगर कोई अपनी शिकायत लेकर आता है तो उसको तत्काल सुना जाए। कोशिश करें कि शिकायत का निस्तारण मौके पर ही कर दिया जाए। इस मौके पर महापौर हरिकांत आहलुवालिया, एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।