
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र में जिम ट्रेनर पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। हमले में बॉडीबिल्डर को दो गोलियां लगी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर है। जिम ट्रेनर जितेन्द्र कुमार मिस्टर इंडिया भी रह चुका है। बॉडीबिल्डर खिलाड़ी मुजफ़्फरनगर का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मूलरूप से बुलंदशहर के निवासी जितेन्द्र और उनका परिवार मुजफ्फरनगर के साकेत कालोनी में रहते है। जितेंद्र कुमार जिम ट्रेनर है। जो आज अपनी स्विफ्ट गाड़ी से मुजफ्फरनगर से दिल्ली के लिए निकले थे। वे जैसे ही सरधना थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में नहर की पटरी पर पहुंचे इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने जितेंद्र को गोली मार दी। एक गोली जितेंद्र के पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली उसके कंधे पर लगी। गोली मारने वाले हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने के बाद वे काफी देर तक अपनी कार के भीतर ही पड़े रहे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जितेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया जा रह है कि जितेंद्र की कुछ युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी। जितेंद्र ने उन्हीं युवकों पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने नामजद युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। जितेंद्र के परिवार के सदस्य भी मुजफ्फरनगर से मेरठ पहुंच गए हैं। सीओ पंकज कुमार का कहना है कि घटना के पीछे रंजिश है, जिन युवकों के नाम हमले में बताए गए हैं अभी तक उनकी पुष्टि मौके वारदात पर नहीं हो पा रही है। इसलिए घटना को संदिग्ध मानकर मामले की जांच की जा रही है। जितेन्द्र के परिजनों ने बताया कि उसको काफी समय से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इसकी रिपोर्ट भी थाने में की थी, लेकिन धमकी देने वालों को पुलिस आज तक नहीं पकड़ सकी है। ये पुलिस की उसी लापरवाही का नतीजा है।
Published on:
11 Feb 2020 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
