कुकर्म के शिकार नाबालिग ने गैस सिलेंडर से वार कर किया कैंटीन संचालक का कत्ल, जाने पूरा मामला
मेरठPublished: Aug 08, 2023 11:22:18 am
Meerut crime News: मेरठ में एक नाबालिग ने अपने साथ हुए कुकर्म का बदला लेने के लिए कैंटीन संचालक की गैस सिलेंडर से वार कर हत का दी। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया है।


कुकर्म के शिकार नाबालिग ने गैस सिलेंडर से वार कर किया कैंटीन संचालक का कत्ल
Meerut crime News: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कैंटीन संचालक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में पुलिस ने मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले नाबालिग और उसके पिता को हिरासत में लिया है। नाबालिग कैंटीन में काम करता था। थाना प्रभारी के अनुसार घटना वाली सुबह वह कैंटीन पर गया था। लेकिन कैंटीन संचालक ने उसे रात में आने को कहा। रात में जब वह कैंटीन पर पहुंचा तो दोनों ने बैठकर शराब पी। इसके बाद कैंटीन संचालक ने उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद कैंटीन संचालक सो गया। कैंटीन संचालक को सोता हुआ देखकर नाबालिग ने बदला लेने के लिए रसोई में रखे छोटे गैस सिलिंडर से उसके चेहरे पर कई वार किए। गर्दन पर चाकू से वार किया। इससे कैंटीन संभालक की मौत हो गई थी।