विधायक नंद किशाेर गुर्जर बाेले मैं गाजीपुर बॉर्डर गया ही नहीं, मांफी मांगे राकेश टिकैत, देखें वीडियो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) भाजपा विधायक नंद किशाेर गुर्जर ( MLA Nand Kishore Gurjar ) ने कहा है कि किसान नेता काे माफी मांगनी चाहिए। विधायक ने कहा है कि राकेश टिकैत मुझे बदनाम करने की काेशिश कर रहे हैं। यह भी कहा कि मैं गाजीपुर बॉर्डर गया ही नहीं फिर भी मेरा नाम लिया गया।