
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 : मतगणना स्थल पर मोबाइल और लैपटाप के साथ ये चीजें रहेगी प्रतिबंधित,प्रत्याशियों का करना होगा कड़े नियमों का पालन
Uttar Pradesh Assembly elections 2022आगामी 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव परिणाम आने वाला है। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं। मतगणना स्थल पर व्यवस्था को दुरूस्त करने और वहां पर प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं इसको लेकर एक बैठक जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी और सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई। जिसमें मतगणना संबंधी नियमों की जानकारी दी गई। मतगणना की जरूरी तैयारियों को पूरा करते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशी व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनको नियम बताए। मतगणना के दौरान कोई भी प्रतिनिधि अपने साथ स्थल पर मोबाइल आदि नहीं ले जा सकेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल से काफी दूर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
विकास भवन में आयोजित बैठक में डीएम के. बालाजी ने कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से मतगणना की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। तय नियमों के अनुसार मतगणना स्थल से दूर वाहनों की पार्किंग की जाएगी। मतगणना स्थल के अंदर प्रवेश करने वालों मोबाइल व लैपटाप आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। मतगणना के दौरान खानपान की वस्तुओं को लेकर आने के लिए एक वाहन की अनुमति प्रत्येक प्रत्याशी को दी जाएगी। इसके अलाव प्रतिनिधियों से मतगणना स्थल पर भीड़ जमा न करने के लिए भी कहा गया।
स्ट्रांग रूम के खुलने, पोस्टल व बैलेट की गिनती आदि को लेकर भी जानकारी दी गई। उधर, बैठक में मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव व मांगों को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रतिनिधियों ने मतों की गिनती के लिए उपकरण अंदर लेकर जाने की अनुमति देने की मांग की। जिस पर डीएम ने निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों का अवलोकन करने के बाद निर्णय करने का आश्वासन दिया। बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Updated on:
05 Mar 2022 10:52 am
Published on:
05 Mar 2022 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
