27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Model Molesting in GYM : जिम में मॉडल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

model molesting in gym मेरठ के एक जिम में वर्कआउट करने जाने वाली मॉडल ने छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। मॉडल का आरोप है कि जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसने डर के कारण जिम जाना भी छोड़ दिया है। डरी—सहमी मॉडल अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और उसने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 21, 2022

Model Molested in GYM : जिम में मॉडल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

Model Molested in GYM : जिम में मॉडल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

model molesting in gym जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आरजी कालेज के पास एक जिम में महिला मॉडल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीडि़त मॉडल ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना देहलीगेट क्षेत्र की निवासी एक युवती मुबंई में मॉडलिंग करती है। युवती इस समय आरजी कालेज के पास स्थित एक जिम में वर्कआउट प्रैक्टिस के लिए जाती है। जिम में प्रैक्टिस के लिए विजय नगर निवासी गौरव भी आता है।

आरोप है कि गौरव ने मॉडल के साथ छेड़छाड़ की है। मॉडल ने आरोपी की छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़ता ने आरोपी के डर से जिम में आना बंद कर दिया। परिवार के साथ मॉडल ने लालकुर्ती थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। थाना लालकुर्ती प्रभारी अतरसिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है।

यह भी पढ़ें : Police Commemoration Day 2022 : कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धाजंलि, परिजनों को किया सम्मानित

फुटेज जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीओ रुपाली राय का कहना है कि युवती मॉडल की जिम के अंदर कहासुनी की फुटेज है। जिम में प्रैक्टिस करने वाले अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं पीडित़ मॉडल युवती के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तहरीर तो ले ली है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है। अगर थाना पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती तो वो आईजी और एडीजी से मिलकर शिकायत करेंगे।