
Model Molested in GYM : जिम में मॉडल ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप,जांच में जुटी पुलिस
model molesting in gym जिले के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के आरजी कालेज के पास एक जिम में महिला मॉडल के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीडि़त मॉडल ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना देहलीगेट क्षेत्र की निवासी एक युवती मुबंई में मॉडलिंग करती है। युवती इस समय आरजी कालेज के पास स्थित एक जिम में वर्कआउट प्रैक्टिस के लिए जाती है। जिम में प्रैक्टिस के लिए विजय नगर निवासी गौरव भी आता है।
आरोप है कि गौरव ने मॉडल के साथ छेड़छाड़ की है। मॉडल ने आरोपी की छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसके जान से मारने की धमकी दे डाली। पीडि़ता ने आरोपी के डर से जिम में आना बंद कर दिया। परिवार के साथ मॉडल ने लालकुर्ती थाने में पहुंचकर तहरीर दी है। थाना लालकुर्ती प्रभारी अतरसिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर जिम की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली है।
फुटेज जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सीओ रुपाली राय का कहना है कि युवती मॉडल की जिम के अंदर कहासुनी की फुटेज है। जिम में प्रैक्टिस करने वाले अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं पीडित़ मॉडल युवती के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने तहरीर तो ले ली है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है। अगर थाना पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती तो वो आईजी और एडीजी से मिलकर शिकायत करेंगे।
Updated on:
21 Oct 2022 03:49 pm
Published on:
21 Oct 2022 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
