
मेरठ। चार दिन पूर्व बच्ची को जन्म देकर महिला की मौत हो गई। इसके बाद नवजात बच्ची को वेंटिलेटर पर छोड़कर परिवार के लोग महिला का शव लेकर गायब हो गए और अपने मोबाइल भी बंद कर लिए। रिश्तों और भावनाओं का आधुनिक समाज का झकझोर देने वाला चेहरा सामने आने के बाद लोग हैरान हैं। बच्ची इस समय अस्पताल की नर्सरी में है और अस्पताल के कर्मचारी उसकी देखभाल कर रहे हैं।
30 अप्रैल को भर्ती कराया था
बीती 30 अप्रैल को बिजनौर के सीना गांव निवासी शीशपाल की गर्भवती पत्नी ममता को परिजनों द्वारा गंगानगर स्थित प्राइवेट हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 30 अप्रैल की रात ही ममता ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही ममता की मौत हो गई। उधर, बच्ची की हालत भी काफी नाजुक थी, जिसके चलते उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। हाॅस्पिटल संचालकों के अनुसार ममता की मौत के बाद उसके परिजन अंतिम संस्कार करने की बात कहकर ममता का शव लेकर अस्पताल से चले गए। आरोप है कि अगले दिन बच्ची की हालत में सुधार होते देख हाॅस्पिटल के स्टाॅफ द्वारा परिजनों को काॅल की गई तो उन्होंने अगले दिन आने की बात कही। इसके बाद परिजनों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए। चार दिन से हाॅस्पिटल संचालक टकटकी लगाए बच्ची के ‘वारिसों’ का इंतजार कर रहे हैं। एसओ गंगानगर दिनेश वघेल ने बताया कि हाॅस्पिटल प्रबंधन ने इस मामले में अवगत कराया है। बच्ची के परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्ची अब पूर्णता स्वस्थ है।
सामाजिक संगठनों से की अपील
अस्पताल प्रशासन ने सामाजिक संगठनों से बच्ची की मदद की अपील की है, जिससे बच्ची को दूध और आहार दिया जा सके। कुछ सामाजिक संगठनों ने बच्ची के परिवरिश की जिम्मेदारी लेने की बात भी कही है।
Published on:
05 May 2018 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
