31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: लोग दीवाने हुए मोदी, प्रियंका आैर राहुल के इन कपड़ों के, सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा ये नेता

चुनाव की आहट होते ही युवाआें में नए फैशन का ट्रेंड कपड़ा व्यापारी के मन में टीवी देखकर सूझा ये नया ट्रेंड पूरी यूपी से इतनी डिमांड कि हाथों हाथ बिक रहा कपड़ाे  

2 min read
Google source verification
meerut

लोग दीवाने हुए मोदी, प्रियंका आैर राहुल के इन कपड़ों के, सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा ये नेता

केपी त्रिपाठी, मेरठ। देश पूरी तरह से चुनावी रंग में रंग गया है। चारों तरफ चुनावी चर्चा और चुनावी बातें हो रही हैं। एक ओर लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करते हैं, वहीं ये चुनाव व्यापारिक दृष्टि से भी काफी मायने रखते हैं। पहले तो चुनाव की घोषणा से ही व्यापारी लोग झंडे बिल्ले और बैनर के आर्डर तैयार कर लेते थे, लेकिन अब चुनाव आयोग की कड़ाई के चलते यह सब खत्म सा हो गया है। फिर भी वहीं कुछ व्यापारी लोग चुनाव में कुछ अलग तरीके से अपने व्यापार को आगे बढ़ाने की सोचते हैं। ऐसे ही हैं मेरठ के व्यापारी खान मोहम्मद। जिन्होंने अपने व्यापार को चुनाव में मजबूत तरक्की दी है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के इस फायरब्रांड विधायक ने गिनाए जब पुराने सुलगे मामले तो लोगों ने दिया एेसा जवाब

खान मोहम्मद कपड़े के व्यापारी हैं। वे मिलों से लाखों मीटर कपड़ा खरीदते हैं और उनको आगे थोक में बेचते हैं। खान मोहम्मद बताते हैं कि एक दिन खाना खाते समय टीवी देखते हुए उनके बेटे मोहम्मद उमर के दिमाग में यह आइडिया सूझा कि क्यों न हम नेताओं की फोटो लगे कपड़े बनवाएं। यह सोचकर उन्होंने मिल को दो लाख मीटर कपड़े का आर्डर दे दिया। जिसमें नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तस्वीर छपे कपड़े बनवाए। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बनवाया गया कपड़ा लोगों ने हाथों हाथ लिया। उनके पास कपड़ों के जबरदस्त आर्डर आए। नेताओं के फोटो छपा सभी कपड़ा हाथों हाथ बिक गया। अब उन्होंने तीन लाख मीटर कपड़े का आर्डर और दिया है।

यह भी देखेंः VIDEO: रैली स्थल पर लहराया तिरंगा, फिर लगा ये नारा

इसके बाद भी नेताओं की छाप के कपड़े का आर्डर पूरा नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक कपड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो लगा बिक रहा है। जिसकी मांग पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि पूरी यूपी में वे ही ऐसे कपड़ों को बनवा रहे हैं लिहाजा प्रदेश भर से उनके पास आर्डर आ रहे हैं। आर्डर पूरा करने में परेशानी हो रही है।