8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon: 30 घंटे बाद आंधी-तूफान-बारिश संग धमाकेदार एंट्री लेगा मॉनसून, 24 जिलों में अलर्ट

Monsoon: मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मॉनसून दस्तक देने वाला है। इसके बाद 23 जून से दिल्ली-एनसीआर में आंधी-तूफान-बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Vishnu Bajpai

Jun 21, 2025

Monsoon Update

30 घंटे बाद आंधी-तूफान-भीषण बारिश के साथ दिल्ली-एनसीआर में होगी मॉनसून की एंट्री।

Monsoon: दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज इन दिनों कुछ अलग देखने को मिल रहा है। इस समय आसमान में बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जहां एक ओर गर्मी की लहर से लोग बेहाल थे, वहीं अब बारिश के कारण मौसम का तापमान सामान्य हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग से मॉनसून को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिससे दिल्लीवासियों के चेहरों पर राहत की लहर दौड़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मॉनसून दस्तक देने वाला है और इसके साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगले दो दिनों यानी 23 जून तक मॉनसून दिल्ली में प्रवेश करेगा। इस ताजे अपडेट से दिल्लीवासियों में उत्साह का माहौल है क्योंकि बारिश का आगमन एक बार फिर गर्मी और उमस से राहत दिला सकता है।

23 जून को दिल्ली-एनसीआर में हो सकती है मॉनसून की एंट्री

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, 21 जून से 27 जून तक दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों तक दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। इस दौरान मौसम विभाग ने तीन दिन येलो अलर्ट भी जारी किया है। जिससे लोगों को मौसम के अचानक बदलाव के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 जून से हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, नूंह, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद, करनाल समेत यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर समेत राजस्‍थान के भरतपुर और अलवर में भी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें : एक साथ कई मौसम प्रणालियां सक्रिय, 21-22-23-24-25 जून को आंधी-तूफान और भीषण बारिश की चेतावनी

अगर बात करें 21 जून की तो इस दिन शाम को आंधी-तूफान और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे मौसम में ठंडक महसूस हो सकती है। इसके बाद रात में भी आंधी-तूफान और हल्की बारिश का अनुमान है। इस दिन के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने 22 और 23 जून के लिए जारी किया ये अलर्ट

22 और 23 जून के लिए भी मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी की है। इन दोनों दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग ने इन दोनों दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोग सतर्क रहें और मौसम के बदलाव से बचने के लिए जरूरी उपाय करें।

अब बात करें 24 से 27 जून तक के मौसम के बारे में, तो इस दौरान भी आसमान में बादल रह सकते हैं और आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इन चारों दिन सुबह से ही आंधी-तूफान का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

देशभर में मॉनसून का हाल

भारत में इस साल मॉनसून की शुरुआत देर से हुई है, लेकिन अब यह देश के विभिन्न हिस्सों में दस्तक दे चुका है। केरल में 1 जून से मॉनसून ने प्रवेश किया था और अब यह मध्य भारत, उत्तर भारत, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी फैल चुका है। मध्य भारत में, विशेषकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : अस्पतालकर्मी ने लिव इन पार्टनर को मारकर बेड में छिपाया, खुद फंदे पर झूला, एक ही शव ले गई पुलिस

उत्तर भारत में, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इस समय, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं, जिससे पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थितियों का खतरा बढ़ सकता है। दक्षिण भारत में, विशेष रूप से तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हो रही है।

हालांकि, इन राज्यों में मानसून के आगमन से पहले ही कुछ क्षेत्रों में बारिश की शुरुआत हो चुकी थी, लेकिन अब मूसलधार बारिश के आसार हैं। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम जैसे राज्यों में भारी बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।