
weather update
weather update यूपी में मानसून की एंट्री हो चुकी हैं। कई जिलों में बारिश हो रही है। खासकर पश्चिम के जिलों में बारिश से मौसम का हाल काफी अच्छा है। पश्चिम यूपी में मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। यूपी में मौसम अब मानसून के आने से बदलेगा। इस हफ्ते बारिश के हालात बने हुए हैं। पूरे सात दिन भारी बरसात के आसार हैं। यूपी में मानसून छा गया है। पूरे सप्ताह मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। अगले दो दिनों तक 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
यूपी के अन्य जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मानसून यूपी में दस्तक दे चुका है। रविवार को पूरे दिन मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश होती रही। बादलों की आवाजाही बीच दिन भर मौसम काफी अच्छा रहा। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश भागों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी यूपी में अधिकतर जिलों में आंधी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 27 जून तक है। जिन जिलों में बिजली गिरने और बाशि की चेतावनी जारी की गई है उनमें मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और जालौन में है। इन जिलों में आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत तेज हवा, गरज और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है।
चक्रवाती हवा सक्रिय
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानी डाॅ. एन सुभाश ने बताया कि ईस्ट वेस्ट ट्रफ की स्थिति बनने से हवाओं की दिशा बदल रही है। इसके अलावा दो दिनों तक एमपी की ओर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन वाली हवाएं सक्रिय हैं। इसकी वजह से 29 जून तक पूर्वी यूपी और तराई बेल्ट वाले जिलो में छिटपुट बारिश होगी।
Published on:
26 Jun 2023 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
