
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। कोविड—19 के बढते खौफ के बीच ही अब वैक्सीन लगाने की तैयारियां भी शुरू की जा चुकी हैं। जिले में पहले तीन चरणों में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें 13 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन ने इसके लिए टीमों का गठन किया है। सीएमओ गठित टीमों के प्रभारी और वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ पूरी तरह से संपर्क में हैं और उनको दिशा—निर्देश दे रहे हैं। वहीं, जिलाधिकारी के. बालाजी ने सीएमओ और चिकित्सकों से बातचीत कर तैयारियों का जायजा लिया।
जिला अस्पताल में बनाई गई कोल्ड चेन
वैक्सीन की मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल में है जबकि इसके साथ जिले में 28 कोल्ड चेन हैं। किसी भी जानकारी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का नंबर 0121-2662244 है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रवीण गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में पुलिस, पीएसी, आरएएफ, नगर निगम कर्मी, कर्मचारियों के अलावा तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा। पहले टीके के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा। टीकाकरण शुरू करने की तिथि शासन द्वारा जल्द घोषित की जाएगी।
60 टीमें गठित, एक टीम में सुरक्षा गार्ड और 2 वैक्सीनेटर, 3 सहायक
मेरठ जिले में एक मुख्य कोल्ड चेन जिला अस्पताल में बनाई गई हैं। जबकि अन्य जगहों पर अलग—अलग कुल 28 कोल्ड चेन बनाई गई है। जिले में कुल 60 टीमें गठित की गई हैं। एक टीम में एक सुरक्षा गार्ड, 2 वैक्सीनेटर और तीन अन्य सहायक सदस्य। वैक्सीनेशन के लिए 23 चिकित्सा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो नगर व देहात क्षेत्र में टीकाकरण का काम करेंगे। मेरठ में 6.5 लाख सिरिंज शासन से पहुंच चुकी हैं। कोल्ड चेन में 7.50 लाख डोज के लिए 3060 लीटर की जगह है। इस माह के प्रथम सप्ताह में 600 लीटर अलग से जगह बनेगी।
यह भी देखें: जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे सैलानी
यह है लक्ष्य
पहला चरण : 18000 स्वास्थ्य कर्मी
दूसरा चरण : 37000 पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स, अर्धसैनिक बल, निगम कर्मचारी (फ्रंटलाइन वर्कर)
तीसरा चरण : 12.50 लाख (50 या इससे अधिक आयु के व्यक्ति।
Published on:
02 Jan 2021 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
