25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां के पोस्टमार्टम हाउस में इससे पहले कभी नहीं आई एक साथ इतनी लाशें, देखें वीडियो

पोस्टमार्टम हाउस में जहरीली शराब से प्रभावित लोगों के गमगीन परिजनों की चीत्कार

2 min read
Google source verification
meerut

यहां के पोस्टमार्टम हाउस में इससे पहले कभी नहीं आई एक साथ इतनी लाशें, देखें वीडियो

मेरठ। सहारनपुर में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 50 से अधिक पहुंच गई है। सहारनपुर से गंभीर हालात में लोगों को मेरठ के मेडिकल कालेज देर रात रेफर किया गया था। इनमें से तीन ने रास्ते में और 12 ने मेरठ मेडिकल कालेज पहुंचकर दम तोड़ दिया था। मेरठ मेडिकल कालेज में मरे लोगों के पोस्टमार्टम की व्यवस्था मेरठ पोस्टमार्टम हाउस में ही की गई। पाेस्टमार्टम हाउस के पास पहुंचे मृतकों के परिजनों का कहना था कि इस जहरीली शराब ने उसके परिवार की खुशहाली छीन ली। पोस्टमार्टम हाउस में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था। वहीं मृतकों के परिजन और रिश्तेदार भी पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचे। गमगीन परिजन इधर-उधर बेसुध बैठे हुए थे। जबकि पुलिस अधिकारी अपनी कानूनी खानापूरी में बिजी दिखे। मेडिकल कालेज में जिन लोगों को सहानपुर से लाया गया था उसका इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि शराब अधिक जहरीली होने के कारण उसने शरीर के भीतर लीवर और दिल के अलावा किडनी पर भी गहरा असर डाला। वहीं इस जहरीली शराब के कारण शरीर के भीतर की आंतें कट गई। जिसके चलते शरीर के भीतर खून का रिसाव होने लगा। जिसे अंत तक रोकने की कोशिश की गई, लेकिन हालात बेकाबू हो चले थे। जिस कारण लोगों की जानें गई।

यह भी पढ़ेंः कच्ची शराब के कारोबार के बारे में सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान, इसे गली-गली बेचते हैं किशोर, देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः Alert: इलाज के दौरान एक के बाद एक हुर्इ 15 मौतें, जोन में जारी किया अलर्ट, शराब माफियाआें पर कसेगा शिकंजा

पोस्टमार्टम हाउस में आज से पहले नहीं इतनी लाशें

मेरठ पोस्टमार्टम हाउस में काम करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों का कहना था कि यहां पर आज से पहले एक साथ इतनी लाशें कभी पोस्टमार्टम के लिए नहीं आई। ऐसा पहली बार हुआ है जो इतनी तादात में लाशें पोस्टमार्टम हाउस में एक साथ पहुंची है। पोस्टमार्टम हाउस में करीब तीस साल से स्वीपर के पद पर नौकरी कर रहे भरतराम का कहना है कि इससे पहले जब मेरठ में विक्टोरियां पार्क अग्निकांड हुआ था तब ऐसा नजारा दिखाई दिया था, लेकिन उस समय भी एक साथ इतनी लाशें नहीं आई थी। जितनी कि आज आई हैं।