
मेरठ। भटीपुरा गांव में एक पिता ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने का प्रयास किया। बेटी ने शोर मचाया तो मां की आंख खुल गर्इ। रात में ही मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची और कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने सुबह आने की बात कहते हुए दोनों को थाने से चलता कर दिया। सुबह थाने पहुंचने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: देश का सबसे तेज गति वाला एक्सप्रेस-वे वाहनों के फर्राटा भरने के लिए हुआ तैयार
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: ग़ाज़ियाबाद में धूल भरी आंधी और बारिश
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: भाजपा ने नवाज शरीफ से की चिदंबरम की तुलना
यह है पूरा मामला
किठौर क्षेत्र के ग्राम भटीपुरा निवासी एक महिला अपनी नाबालिग पुत्री के साथ थाने पंहुची। बताया कि सोमवार की रात करीब दस बजे वह अपने परिवार के साथ सोई हुई थी। उसके पति ने 14 वर्षीय पुत्री के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की तथा पुत्री के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पुत्री के शोर मचाने पर उसकी आंख खुल गर्इ तो उसने व बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते की दुहाई दी, परन्तु दरिंदा बने पति ने एक न सुनी और उसके सामने भी जबरदस्ती करने का प्रयास किया। इज्जत बचाकर वह अपनी पुत्री के साथ रात को ही भागकर थाने पहुंची तथा घटना के बारे में अवगत कराया। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने उसे सुबह आने के लिए कहकर वापस भेज दिया। मंगलवार को फिर से पति के खिलाफ कार्रवार्इ की गुहार लगाते पीड़िता थाना पंहुची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी कई बार उसका पति उसकी प़ुत्री के साथ ऐसी हरकत कर चुका है। पीड़िता ने कहा कि वह पति की इन्हीं हरकतों के कारण अपनी बेटी को घर में अकेली नहीं छोड़ती। जहां भी जाती है उसे अपने साथ ले जाती है। इसके बाद भी उसका पति नीचता पर उतर आया।
सीओ ने कहा
इस सम्बंध में सीओ किठौर चक्रपाणी त्रिपाठी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। घटना की जांच कराने के बाद कार्रवार्इ की जाएगी।
Published on:
16 May 2018 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
