
घटना के बाद माैके पर पहुंचे महिला के परिजन
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ ( Meerut ) सरधना नगर के मोहल्ला आजाद नगर निवासी चार बच्चों की मां ने गृह क्लेश के चलते दौराला गंग नहर में छलांग लगादी। महिला को बचाने के लिए पड़ोसी युवक ने भी गंगनहर में छंलाग लगाई लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके ने राहगीरों की मदद से तलाश कराई लेकिन कोई पता नहीं चल सका शनिवार सुबह सुबह तक भी महिला की तलाश जारी थी।
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मोहल्ला आजाद नगर निवासी सविता का पति बबलू से सालों से विवाद चल रहा था। इसके चलते करीब छह बजे गृह क्लेश के चलते विवाहित सविता ने दौराला गंग नहर पुल से छलांग लगा ली। इस बीच पड़ोसी युवक विकास उसे बचाने के लिए गंग नहर में छलांग लगाई। विवाहित को बचाने लिए कूदे युवक को पुलिस ने राहगीरों की मदद से बाहर निकला और थाने भेज दिया लेकिन देर सुबह तक विवाहिता का कोई सुराग नहीं लगा। विवाहिता की तलाश में कई जगह कांटा और जाल भी डाला गया है लेकिन गंगनहर में कूदी विवाहिता का कोई सुराग नहीं मिल सका।
यह भी पढ़ें: कुंडल लूटकर भागने की काेशिश कर रहे युवकों की सरेराह पिटाई, देखें वीडियो
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि विवाहित की गंग नहर में छलांग लगाने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंकर विवाहित को तलाशने का प्रयास किया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। उसकी तलाश जारी है।
Published on:
02 Jan 2021 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
