28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्जरी कार बेचने और खरीदने के लिए आनलाइन सिस्टम पर बढ़ा लोगों का भरोसा

Buy and Sell Used Car : आजकल लोग घर बैठे आनलाइन लग्जरी कार बेच और खरीद रहे हैं। इसके लिए अपनी पुरानी कार को बेचना हो या फिर पुरानी कार खरीदनी हो अब सब कुछ आनलाइन हो रहा है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 01, 2023

लग्जरी कार बेचने और खरीदने के लिए आनलाइन सिस्टम पर बढ़ा लोगों का भरोसा

लग्जरी कार बेचने और खरीदने के लिए आनलाइन सिस्टम पर बढ़ा लोगों का भरोसा

Buy and Sell Used Car : लक्जरी कार क्रेज को ध्यान में रख कर बनाया ऑनलाइन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम, आज पूरे इंडिया में नाम से छाया हुआ है। लोग आज आनलाइन प्लेटफार्म के जरिए ही पुरानी कारों को खरीद रहे हैं और बेच रहे हैं। इस आनलाइन प्लेटफार्म पर सिर्फ पुरानी कारें ही नहीं बल्कि नई कार भी खरीदी और बेची जा रही है। आजकल लक्जरी घर और लक्जरी कार का सपना सभी का होता है। लक्जरी कार का बाजार भी काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में पुरानी कारों का बाजार भी तेजी से बढ़ा है। जहां लोग एक कार से बोर होने के बाद इसे बदल कर दूसरी लक्जरी कार ले लेते हैं।

लक्जरी कार्स का ऑनलाइन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम
पुरानी कार को खरीदने और बेचने के व्यापारी मुहम्मद फारिस एम का कहना है की लग्जरी कार ऑनलाइन इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम एक ऐसा प्लेटफार्म सिस्टम है जिसमें कंजूमर अपने रिक्वायरमेंट के अकॉर्डिंग वेबसाइट पर अपनी पसंदीदा कार की कंडीशन और अवेलेबिलिटी देख सकता है। वह कार कौन से राज्य के कौन से शहर में किस एरिया में अवेलेबल है। डिलीवरी की सही जानकारी लेकर वह सुपर कार्स के साथ में प्रोसेस कर सकता है।

इसी के साथ कस्टमर उस कार की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर देख सकता है. जैसे वह किस ईयर में परचेज की गई थी, कितने किलोमीटर चल चुकी है, अभी कार की कंडीशन क्या है और कार में कुछ काम तो नहीं बाकी है। यह सब जानकारी लेने के बाद कस्टमर का इंटरेस्ट क्लियर हो जाता है और इस प्रकार ऑनलाइन इन्वेंटरी सिस्टम से कस्टमर को बिना कार अपनी आंखों से देखे ही उसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है।

यह भी पढ़ें : Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश और बज्रपात के आसार, ऑरेंज अलर्ट जारी

जिसके पास पहले से कोई कार होती है वह उसके साथ लक्जरी कार अपने पास रखना चाहता है। पुरानी कार को खरीदने और बेचने के व्यापारी मुहम्मद फारिस एम का कहना है कि वो आनलाइन प्लेटफार्म पर ही अब तक 250 से अधिक पुरानी लक्जरी कार बेच चुके हैं। उन्होंने बतया कि एक ही दिन में वो छह लैंबोर्गिनी उरुस बेच चुके हैं। मुहम्मद फारिस एम का कहना है कि कार कंपनियों में जॉब करते हुए ही उन्होंन कार बाजार की गहराई को समझा। इस समय सबसे अधिक पैसा लक्जरी कार इंडस्ट्री में है। इसी को लेकर उन्होंने अपने दोस्त मुहम्मद फैसल के साथ यूज्ड कार सेल करना शुरू कर दिया।