7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड: अब मर्डर में मुख्तार अंसारी का कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

इसलिए पुलिस को मुख्तार पर है शक

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Jul 17, 2018

Munna Bajrangi

Munna Bajrangi

बागपत. माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी हत्याकांड के एक हफ्ते बाद भी पुलिस इस मामले में अब तक मीडिया के सामने कोई ठोस सुराग पेश नहीं कर पाई है। कुछ भी पूछे जाने पर जांच अधिकारी साफ कह देते है कि अभी जांच जारी है, ऐसे में कुछ भी कह पाना अभी संभव नहीं है। लेकिन कथित सूत्रों के हवाले से हर दिन इस मामले में मीडिया में नई-नई खबर आ ही जाती है। अब खबर ये है कि जांच कर रहे पुलिस के अफर बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से हत्या का कनेक्शन ढूंढ रही है।

यह भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच कर रहे अफसर ने जेल में देखी ऐसी चीज कि वह भी रह गए हैरान

जो कहानी गढ़ी गई है, उसके मुताबिक मुख्तार अंसारी मुन्ना बजरंगी और बृजेश सिंह की बढ़ती नजदीकी से नाराज चल रहा था। इसकी बड़ी वजह ये बताई जा रही है कि 100 करोड़ रुपये के बालू के ठेके पर कब्जा करने के लिए बृजेश और मुन्ना करीब आ चुके थे। यहां तक कहा जा रहा है कि दोनों के बीच टेंडर को लेकर समझौता भी हो चुका था। यानी बदलते समय के साथ दोनों डॉन के बीच दोस्ती बढ़ती जा रही था। इसी बात ने मुख्तार और मुन्ना के बीच दूरियां बढ़ा दी थी।

यह भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः 7 दिन बाद जांच में जो निकलकर आया सामने, जानकर रह जाएंगे अवाक

हालांकि, मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या के मामले में उनकी पत्नी के भाई सत्यजीत सिंह ने खुलकर आरोप लगाया था कि सफेदपोश नेताओं के इशारे के साथ ही शासन और प्रशासन की साजिश की तहत उनके जीजा मुन्ना बजरंगी की हत्या कराई गई है। उन्होंने आरोप लगाया था कि अगर सरकार सचेत होती तो उनके जीजा जिंदा होते। मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने तो प्रधानमंत्री मोदी के मंत्री मनोज सिंहा तक का नाम आया था, लेकिन इस दिशा में जांच की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- मुन्ना बजरंगी हत्याकांडः मुख्य आरोपी सुनील राठी पर कसा शिकंजा, इस खतरनाक जेल में किया गया शिफ्ट

गौरतलब है कि तकरीबन तीन दशक में उत्तर प्रदेश के दो बड़े माफिया ब्रजेश सिंह और मुख्तार अंसारी के बीच वर्चस्व की जंग चल रही है। इस जंग में बदले की भावना में अनगिनत लाशें गिर चुकी हैं। कहा जाता है कि इस गैंगवार को कभी मुख्तार ने ब्रजेश की कमर तोड़ने के लिए इस्तेमाल किया था तो कभी मुख्तार पर जानलेवा हमला हुआ। खास बात ये है कि गैंगवार की इस कहानी में एके-47 से लेकर सियासी रंजिशें और जेल में हत्या से लेकर बीच बाजार में चलती गोलियां शामिल हैं।