
VIDEO: अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए
मेरठ। अलीगढ़ के टप्पल में ढार्इ साल की बच्ची की हत्या जैसा मामला ही मेरठ में भी देखने को मिला है। खरखौदा थाना क्षेत्र की काॅलोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ साल की बच्ची का हत्या का यहां एेसा सनसनीखेज खुलासा हुआ कि जिसने भी सुना, वह सन्न रह गया। पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास आैर हत्या के आरोप में पड़ोसी युवक को पकड़ा है। इस संबंध में एसएसपी नितिन तिवारी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में इस केस से पर्दा हटाया।
दुष्कर्म का प्रयास किया
एसएसपी नितिन तिवारी ने बच्ची की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि खरखौदा क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले व्यापारी की नौ वर्षीय बच्ची र्इद से एक दिन पहले मंगलवार को रात नौ बजे परचून की दुकान से सामान लेने गर्इ थी। बच्ची को पड़ोसी शादाब टाफी देकर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर ले गया आैर बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर उसने पहचान छुपाने के लिए बच्ची का गला घोंटकर हत्या कर दी आैर शव झाड़ियों में फेंक दिया।
बाइक पर शव लेकर घूमा
बच्ची की हत्या करने के बाद आरोपी शादाब वहां से लौट आया, लेकिन आधा घंटे बाद फिर घटनास्थल पर बाइक लेकर पहुंचा। बच्ची के शव को चादर में लपेटकर उसकी गठरी बना ली आैर इसे बाइक की टंकी पर रखकर घटनास्थल से ले गया। काफी देर तक शव को लेकर घूमता रहा। आरोपी इसके बाद शव को नाले में फेंक आया।
Updated on:
09 Jun 2019 09:45 am
Published on:
08 Jun 2019 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
