
मेरठ। शराब पीने के बाद 80 रुपये मांगने आैर नहीं देने पर पैसे मांगने वालों ने र्इंटों से कुचलकर हत्या कर दी आैर शव केसरगंज चौकी के सामने परिषदीय विद्यालय परिसर में फेंक दिया। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी मरने वाली की अंगूठी पहचान लिए जाने से हुर्इ। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया आैर इन्होंने जो घटना बतार्इ, उससे हर कोर्इ हैरान रह गया। चार अप्रैल को स्कूल परिसर में गांव पनवाड़ी निवासी अमित कुमार का शव मिला था। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस घटना का खुलासा किया।
शराब के पैसे मांगे थे
एसपी सिटी ने दाेनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर बताया कि शादाब आैर अजीम दोनों चार अप्रैल को शराब पी रहे थे। इसी बीच अमित कुमार भी वहां पहुंच गया। दोनों ने अमित को शराब इस शर्त पर पिलार्इ की, वह शराब के 80 रुपये दे देगा। शराब पीने के बाद अमित ने शादाब व अजीम को पैसे देने से मना कर दिया। इस पर शादाब ने अमित को थप्पड़ मार दिया। इससे वह शराब के नशे में गिर गया। झगड़ा बढ़ने पर दाेनों ने मिलकर अमित को र्इंटे मार-मार हत्या कर दी आैर शव केसरगंज चौकी के सामने स्कूल परिसर में फेंक दिया। जाते हुए दोनों उसक पर्स आैर अंगूठी भी साथ ले गए।
अंगूठी के कारण पकड़े गए
एसपी सिटी ने बताया कि अमित की हत्या के बाद उसके दोस्तों ने इनके पास अमित की अंगूठी देख ली थी आैर पुलिस को बतार्इ थी। इसके बाद जब पुलिस ने एक सूचना पर दोनों पकड़ा तो पूछताछ में इन्होंने अमित की हत्या की घटना बतार्इ। इनमें से एक पास अमित का पर्स भी मिला। दोनों को जेल भेज दिया गया।
Published on:
09 Apr 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
