13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में शराब पीने के बाद 80 रुपये नहीं देने पर कर दिया कत्ल!

मेरठ के केसरगंज क्षेत्र का मामला, पुलिस ने किए दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। शराब पीने के बाद 80 रुपये मांगने आैर नहीं देने पर पैसे मांगने वालों ने र्इंटों से कुचलकर हत्या कर दी आैर शव केसरगंज चौकी के सामने परिषदीय विद्यालय परिसर में फेंक दिया। हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी मरने वाली की अंगूठी पहचान लिए जाने से हुर्इ। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया आैर इन्होंने जो घटना बतार्इ, उससे हर कोर्इ हैरान रह गया। चार अप्रैल को स्कूल परिसर में गांव पनवाड़ी निवासी अमित कुमार का शव मिला था। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस घटना का खुलासा किया।

यह भी पढ़ेंः 12 साल पहले कंज्यूमर मेला खत्म होने के चंद मिनट पहले हुआ था वह दर्दनाक हादसा...

शराब के पैसे मांगे थे

एसपी सिटी ने दाेनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर बताया कि शादाब आैर अजीम दोनों चार अप्रैल को शराब पी रहे थे। इसी बीच अमित कुमार भी वहां पहुंच गया। दोनों ने अमित को शराब इस शर्त पर पिलार्इ की, वह शराब के 80 रुपये दे देगा। शराब पीने के बाद अमित ने शादाब व अजीम को पैसे देने से मना कर दिया। इस पर शादाब ने अमित को थप्पड़ मार दिया। इससे वह शराब के नशे में गिर गया। झगड़ा बढ़ने पर दाेनों ने मिलकर अमित को र्इंटे मार-मार हत्या कर दी आैर शव केसरगंज चौकी के सामने स्कूल परिसर में फेंक दिया। जाते हुए दोनों उसक पर्स आैर अंगूठी भी साथ ले गए।

यह भी पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर सामूहिक धर्म परिवर्तन की चेतावनी, कहा- हमें फंसाया जा रहा

अंगूठी के कारण पकड़े गए

एसपी सिटी ने बताया कि अमित की हत्या के बाद उसके दोस्तों ने इनके पास अमित की अंगूठी देख ली थी आैर पुलिस को बतार्इ थी। इसके बाद जब पुलिस ने एक सूचना पर दोनों पकड़ा तो पूछताछ में इन्होंने अमित की हत्या की घटना बतार्इ। इनमें से एक पास अमित का पर्स भी मिला। दोनों को जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ेंः गोल्ड कोस्ट में कांस्य पर निशाना लगाने वाले मेरठ के इस शूटर को सलाम