18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : मेरठ में 1500 रुपये के लिए चाकू घोंपकर हत्या

Murder : इस घटना के मुख्य आरोपी की उम्र महज 19 साल है। जब पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया तो इसके चेहरे पर कोई पश्चाताप भी नहीं दिखाई दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Mar 04, 2025

Murder : मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट में महज 1500 रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को किसी बाहरी नहीं बल्कि रिश्तेदार ने ही अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के महह छह घंटे बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में इसने बताया कि '' मैंने अपने रिश्तेदार को 1500 रुपये उधार दिए थे, जब उसने उधार पैसे वापस मांगे तो मैंने उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई''

जानिए पूरा मामला

दो मार्च को को थाना लिसाड़ी गेट पहुंचे इरशाद पुत्र नवाबुद्दीन निवासी नीचा सद्दीक नगर नियर सद्दीकिया मस्जिद ने तहरीर देते हुए बताया कि, कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने एक-दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मेरे 65 वर्षीय चाचा हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू निवासी गुलजार इब्राहीम थाना ब्रहमपुरी की चाकू मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा ने इस मामले में दो टीमों का गठन किया। इन टीमों ने घटना के मात्र छह घंटे बाद मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय कासिफ पुत्र आसिफ निवासी ऊँचा सद्दीक नगर थाना लिसाडी गेट को गिरफ्तार कर लिया है।

फरार साथियों की तलाश जारी

इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त के चेहरे पर कोई पश्चाताप गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को नहीं दिखाई दिया। पूछताछ में इसने बताया कि ''मैंने ही चाकू से हमला करके इस वारदात को अंजाम दिया है'' पुलिस अब इस घटना के अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा कहना है कि सभी एंगल से पूरी घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया इस मामले में 1500 रुपये का विवाद सामने आया है लेकिन अगर कोई और करण होंगे तो उनकी भी जांच की जाएगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : बागपत के व्यापारी का नोएडा से अपहरण फिरौती में मांगे दो करोड़ रुपये