30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति के मौसेरे भार्इ से कोर्ट मैरिज कराने पर हुर्इ प्रधान की हत्या, पहले निवेदन किया था फिर बरसायी गोलियां

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, दो पकड़ से बाहर

2 min read
Google source verification
meerut

पति के मौसेरे भार्इ से कोर्ट मैरिज कराने पर हुर्इ प्रधान की हत्या, पहले निवेदन किया था फिर बरसायी गोलियां

मेरठ। पांच दिन पूर्व हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुई ग्राम प्रधान अर्जुन की हत्या से पुलिस ने पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने उनकी रिश्तेदार एक विवाहिता की एक अन्य युवक से कोर्ट मैरिज कराई थी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने प्रधान की हत्या कर दी। इसको लेकर उन्हाेंने प्रधान अर्जुन से निवेदन भी किया था, वह इस मामले में न पड़े और विवाहिता को उसके परिजनों को सौंप दे, लेकिन प्रधान अर्जुन ने उनकी एक न सुनी और उन लोगों ने अर्जुन को ही विवाहिता की कोर्ट मैरिज का जिम्मेदार माना। आरोपियों ने बताया कि जिस दिन अर्जुन की हत्या हुई उस दिन भी उससे काफी देर तक यही कहते रहे कि वह विवाहिता को उनके परिजनों के पास पहुंचा दे, लेकिन अर्जुन ने उस दिन भी साफ मना कर दिया। तब जाकर उन्होंने अर्जुन की हत्या को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने मायावती के इस खास सिपाही पर लिया बड़ा निर्णय

यह भी पढ़ेंः इन दो भाजपा विधायकों ने कहा- कप्तान साहब, हमारी सरकार में भी है गुंडाराज

पति का मौसेरा भार्इ भगाकर ले गया था

पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसएसपी राजेश पांडे और एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि बीती 18 मई को खोड़ा दयालपुर के प्रधान अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस ने चेता वाले तिराहे से विपिन पुत्र रमेश, सुमित पुत्र विशन और बिट्टू पुत्र रकम सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी हस्तिनापुर के रहने वाले हैं और उनके पास से कत्ल में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने बताया कि बहसूमा के भंडोरा गांव निवासी उनके रिश्तेदार भीकमसिंह की पत्नी मोनिका को भीकम सिंह का मौसेरा भाई रोहित भगाकर ले गया था। दयालपुर प्रधान अर्जुन ने दो बच्चों की मां मोनिका की कोर्ट मैरिज रोहित से करा दी। इसी रंजिश के चलते उन्होंने पंचायत के बहाने बुलाकर अर्जुन का कत्ल कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल राजेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह और सोनू पुत्र सूरज की तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और बाकी बचे दो अन्य को भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।

यह भी पढ़ेंः ये दो वजह बदलकर न रख दे कैराना चुनाव, जानिए इनके बारे में

यह भी पढ़ेंः पहली बार अभियान में शामिल होगी यह वैक्सीन, बच्चों को मिलेगी राहत

Story Loader