27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मुस्लिम नेता ने किया दावा- लोक सभा चुनाव में अोवैसी पहुंचाएंगे भाजपा को सीधा फायदा, देखें वीडियाे

आेवैसी ने हैदराबाद में जलसा करके भारत के मुसलमानों का अपमान किया है

2 min read
Google source verification
meerut

इस मुस्लिम नेता ने किया दावा- आैवेसी पहुंचाएंगे भाजपा को सीधा फायदा, देखें वीडियाे

मेरठ। चुनावों में असदउद्दीन अोवैसी भाजपा को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। यह हम नहीं उन्हीं की पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कह रहे हैं। मेरठ के शादाब चौधरी अोवैसी की पार्टी आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के उप्र के प्रदेश प्रवक्ता थे। गलत बयानबाजी के चलते उनको पार्टी से निकाल दिया गया था। जिस पार्टी के वह कभी प्रदेश प्रवक्ता थे, आज वह उसी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद असदउद्दीन अोवैसी को बता रहे हैं कि वह लोकसभा चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः BIG NEWS: लोकसभा चुनाव से पहले मायावती के भतीजे ने थामी बागडोर, किया यह काम

शादाब चौधरी ने अोवैसी पर आरोप लगाए हैं कि पाकिस्तान के उन्होंने पाकिस्तान के बहादुर यार जंग के समर्थन में हैदराबाद में जलसा करके भारत के मुस्लिमों का अपमान किया है। उन्होंने अोवैसी पर आरोप लगाया कि वे देश के मुस्लिमों के दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि अोवैसी जिन्ना की राह पर चलकर इस देश को कमजोर करना चाहते हैं। अोवैसी को ध्यान रखना चाहिए कि हम भारत में रहते हैं तो पाकिस्तान से हम क्यों मोहब्बत करें और क्यों उनको याद करें। जिन्होंने मुल्क को मजहब के नाम पर बांटा। उन्होंने कहा कि अोवैसी ऐसा करके सीधे भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। भाजपा को चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यह जलसा कर अोवैसी ने यह बताने की कोशिश की है कि भारतीय मुसलमान पाकिस्तान परस्त हैं, जबकि ऐसा कभी भी मुमकिन नहीं है।

यह भी देखेंः VIDEO: लोकसभा चुनाव को लेकर इस काम में बीजेपी से आगे निकला गठबंधन, चौधरी अजित सिंह ने भी ललकारा

शादाब चौधरी ने कहा कि हम अपने वतन के लिए जीते हैं और अपने वतन के लिए ही मरेंगे भी। उन्होंने कहा कि औवेसी ने देश के मुसलमानों को अपनी जागीर समझ रखा है। वे इस गलतफहमी में कतई नहीं रहें। भारत का मुसलमान भारत के लिए जीता है और भारत के लिए ही मरेगा ही। यहीं उसका वतन हैं और यहीं उसका कर्मभूमि भी।