scriptLockdown: मुस्लिम धर्मगुरूओं ने शब-ए-बारात को लेकर लोगों से की ये अपील, कहा- घर पर रहकर ही करें इबादत | Muslim religious leaders appeal to community Shab-e-Barat | Patrika News
मेरठ

Lockdown: मुस्लिम धर्मगुरूओं ने शब-ए-बारात को लेकर लोगों से की ये अपील, कहा- घर पर रहकर ही करें इबादत

Highlights

धर्मगुरू बोले- इबादत के लिए घर से अच्छी जगह कोई नहीं
कहा- दिवंगतों के लिए दुआ मांगने के लिए नहीं जाएं कब्रिस्तान
पुलिस और प्रशासन ने भी घर पर ही पर्व मनाने की अपील की

 

मेरठApr 08, 2020 / 01:35 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। शब-ए-बारात के मौके पर प्रमुख मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं ने कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर अपने समुदाय के लोगों से घर पर ही रहने की अपील की है। जिले के धर्मगुरुओं ने अपील की है कि लोग बुधवार रात शब-ए-बारात के मौके पर दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही इबादत और दुआ करें। शहर काजी जैनुसाजिद्दीन ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी फैली हुई है। ऐसे में यह समय घर पर ही रहकर इबादत और नमाज पढऩे का है। इस समय दुआ के लिए घर से अच्छी जगह कोई और नहीं हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः Ground Report: कोरोना के कारण खेल कारोबार को रोजाना करोड़ों का झटका, उबरने में ही लग जाएंगे कई महीने

meerut
बता दें कि इस बार शब-ए-बारात 8-9 अप्रैल की रात है। इस्लामी कैलेंडर में इस रात को पवित्र माना जाता है। इस मौके पर लोग मस्जिदों में इबादत करते हैं और अपने दिवंगत परिजन और रिश्तेदारों के लिए दुआ मांगने कब्रिस्तान जाते हैं। शहर कारी शफीकुर्रहमान की तरफ से भी यही अपील जारी की गई है। कई दूसरे संगठनों ने भी अपील का समर्थन किया है। शफीकुर्रहमान ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी का रूप ले चुका है और भारत में काफी लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसको देखते हुए मस्जिदों में रोजाना और जुमे की नमाज बंद हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान छत पर कपड़े सुखाने गई युवती से पड़ोसी ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला

उन्होंने कहा कि हम सभी मुसलमानों से अपील करते हैं कि वे शब-ए-बारात पर घर पर ही रहकर इबादत करें। वे दुआ के लिए कब्रिस्तान नहीं जाएं और घर पर रहकर ही दुआ करें।उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को शब-ए-बरात के दौरान कोई भी मस्जिद में जाकर सामूहिक प्रार्थना न करे। साथ ही पूरे प्रदेश में लोगों के दरगाह या कब्रिस्तान जाने का कार्यक्रम भी रद्द रहेगा। इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे घरों पर ही रहकर पर्व को मनाएं। अगर कोई कानून तोड़ता है या प्रशासन का कहना नहीं मानता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Meerut / Lockdown: मुस्लिम धर्मगुरूओं ने शब-ए-बारात को लेकर लोगों से की ये अपील, कहा- घर पर रहकर ही करें इबादत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो