26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम धार्मिक नेताआें ने अफसरों से कहा- साहब, ये जूता कहीं इस शहर की फिजा न बिगाड़ दे, इस पर रोक लगाएं, देखें वीडियो

मुस्लिम धार्मिक नेताआें ने कमिश्नर से की मुलाकात की आैर मांग की

2 min read
Google source verification
meerut

मुस्लिम धार्मिक नेताआें ने अफसरों से कहा- साहब, ये जूता कहीं इस शहर की फिजा न बिगाड़ दे, इस पर रोक लगाएं, देखें वीडियो

मेरठ। जरा-जरा सी बात पर मेरठ शहर में तनाव फैल जाता है, जिसको काबू करने में पुलिस-प्रशासन को काफी मशक्कत करनी होती है। ऐसे ही सांप्रदायिक तनाव का कारण जूता बना हुआ है। जिसको लेकर मेरठ के शहर काजी जैर्नुसाजिद्दीन ने पुलिस-प्रशासन को आगाह किया है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन को चेतावनी दी है कि वे बाजार में बिक रहे इस प्रकार के जूतों पर प्रतिबंध लगाए। नहीं तो यह जूता शहर में बवाल करा सकता है।

यह भी पढ़ेंः गठबंधन से वेस्ट यूपी में बसपा की सबसे मजबूत सीट है यहां की, पार्टी ने तो उम्मीदवार का नाम भी कर लिया है पक्का

जिलाधिकारी ने शहर काजी को ऐसे जूते के बिकने पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं है। बताते चलें कि कुछ दिनों से कोतवाली के भगत सिंह मार्केट में एक जूते पर लिखी आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी को लेकर संप्रदाय विशेष में उबाल है। आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद इस मामले में अभी तक कोई कार्रवार्इ न होने पर शहर काजी जैनुल साजिद्दीन के साथ शहर के जिम्मेदार लोग मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम से मिले। शहर काजी ने मंडलायुक्त से मिलकर उक्त जूतों की तलाश में भगत सिंह मार्केट में अभियान चलाए जाने की मांग की। साथ ही जूता बनाने वाली कंपनी का पता लगा उसके खिलाफ भी कार्रवार्इ की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि कहीं ऐसा न हो कि जूते के कारण शहर की फिजा खराब हो जाए। उनका कहना था कि घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए, फिर चाहे वह किसी भी धर्म या मजहब का क्यों ना हो। वहीं कमिश्नर ने इस मामले में सख्त कार्रवार्इ की बात कही है।

यह भी पढ़ेंः सपा-बसपा के गठबंधन पर बोले कांग्रेस के पूर्व विधायक- दोनों दलों से घबराने की नहीं है जरूरत, देखें वीडियो

बताते चलें कि दो दिन पूर्व भगत सिंह मार्केट में एक दुकान से संप्रदाय विशेष के एक युवक ने जूता खरीदा था। जूते पर संप्रदाय विशेष के खिलाफ लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद संप्रदाय विशेष के लोगों ने कोतवाली पर हंगामा करते हुए जूता बनाने वाली कंपनी और इसे बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवार्इ की मांग की थी। कमिश्नर ने जिलाधिकारी मेरठ से इस संबंध में काजी साहब को मिलने को बोला। जिस पर शहर काजी जिलाधिकारी से भी मिले और उनको वास्तुस्थिति से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वास दिया है।