23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने देश की युवा पीढ़ी के भटकाव पर कही ये बड़ी बात

खास बातें मेरठ में हुए उर्स में जुटे देश के प्रसिद्ध विद्धान मानवीय मूल्यों के गुणों का प्रचार करने की सलाह उर्स में सैकड़ों लोगों को बताए खुदा के गुण

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। मदरसा इस्लामी गुजरी बाजार में हजरत शाह मुफ्ती याकूब कादरी के 25वें उर्स के मौके पर शम्स कादरी ने कहा कि अपनी संतानों के लिए करूणा, दया तथा उदारता दिखाने वाले खुदा के गुणों का वर्णन धार्मिक ग्रंथों में है। वह सबको प्रेम करने वाला और क्षमावान है। वह गलतियों पर परदा डालने वाला और अति उदारवादी और मित्रों की रक्षा करने वाला है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो खुदा की खुशी के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। अल्लाह अपने भक्तों पर दया रखता है।

यह भी पढ़ेंः तेज बारिश से मिली राहत, मौसम वैज्ञानिकों ने फिर किया अलर्ट

मानवीय मूल्यों का प्रचार करें

हजरत शाह मुफ्ती याकूब कादरी ने कहा कि मनुष्य को खुदा से डरने की आवश्यक्ता नहीं है। वह सर्वशक्तिमान, दयावान और प्रत्येक से प्रेम करने वाला है। वह यातना देने, जोर-जबरदस्ती करने तथा हिंसा और घृणा के किसी भी रूप को स्वीकार नहीं करता है। इस प्रकार विश्व के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह भेदभाव और नफत फैलाने वाले स्वार्थ से ऊपर उठकर प्यार, करूणा, सदभाव एवं मानवीय मूल्यों का प्रचार करें।मुरादाबाद के मशहूर मुफ्ती अब्दुल मन्नान ने कहा कि आज युवा बेचैनी, कैफियत का शिकार हो रहा है, जिसकी बुनियादी वजह बुजुर्गों के बताए रास्ते से भटकना है।

यह भी पढ़ेंः Mob Lynching:नाइट ड्यूटी करके लौट रहे शुगर मिल के कर्मचारी को भीड़ ने चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला

उर्स में ये लोग भी हुए शामिल

उर्स में देश के मशहूर शायरों जिगर नेपाली हजरत मौलाना नूर, मुंबई के शायर मोहम्मद मुमताज लतीफी ने अपने शायराना अंदाज से माहौल में समां बांध दिया। उर्स में आए अकीदतमंदों ने मुल्क के लिए दुआ फरमाई। मेरठ के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद इश्तियाक उल कादरी ने कहा कि हजरत शाह मुफ्ती सदा ही लोगों की भलाई में आगे रहे। उन्होंने समाज को सच्चाई की राह दिखाई। ताकि समाज में सर उठाकर जी सकें। उर्स के अंत में मजार पर चादरपोशी के साथ ही उर्स का समापन हुआ।