
मेरठ। मदरसा इस्लामी गुजरी बाजार में हजरत शाह मुफ्ती याकूब कादरी के 25वें उर्स के मौके पर शम्स कादरी ने कहा कि अपनी संतानों के लिए करूणा, दया तथा उदारता दिखाने वाले खुदा के गुणों का वर्णन धार्मिक ग्रंथों में है। वह सबको प्रेम करने वाला और क्षमावान है। वह गलतियों पर परदा डालने वाला और अति उदारवादी और मित्रों की रक्षा करने वाला है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो खुदा की खुशी के लिए अपना जीवन दांव पर लगा देते हैं। अल्लाह अपने भक्तों पर दया रखता है।
मानवीय मूल्यों का प्रचार करें
हजरत शाह मुफ्ती याकूब कादरी ने कहा कि मनुष्य को खुदा से डरने की आवश्यक्ता नहीं है। वह सर्वशक्तिमान, दयावान और प्रत्येक से प्रेम करने वाला है। वह यातना देने, जोर-जबरदस्ती करने तथा हिंसा और घृणा के किसी भी रूप को स्वीकार नहीं करता है। इस प्रकार विश्व के प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह भेदभाव और नफत फैलाने वाले स्वार्थ से ऊपर उठकर प्यार, करूणा, सदभाव एवं मानवीय मूल्यों का प्रचार करें।मुरादाबाद के मशहूर मुफ्ती अब्दुल मन्नान ने कहा कि आज युवा बेचैनी, कैफियत का शिकार हो रहा है, जिसकी बुनियादी वजह बुजुर्गों के बताए रास्ते से भटकना है।
उर्स में ये लोग भी हुए शामिल
उर्स में देश के मशहूर शायरों जिगर नेपाली हजरत मौलाना नूर, मुंबई के शायर मोहम्मद मुमताज लतीफी ने अपने शायराना अंदाज से माहौल में समां बांध दिया। उर्स में आए अकीदतमंदों ने मुल्क के लिए दुआ फरमाई। मेरठ के मौलाना मुफ्ती मोहम्मद इश्तियाक उल कादरी ने कहा कि हजरत शाह मुफ्ती सदा ही लोगों की भलाई में आगे रहे। उन्होंने समाज को सच्चाई की राह दिखाई। ताकि समाज में सर उठाकर जी सकें। उर्स के अंत में मजार पर चादरपोशी के साथ ही उर्स का समापन हुआ।
Published on:
25 Aug 2019 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
