
Kanwar Yatra : मेरठ में आज हापुड रोड पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की और उनका स्वागत किया। इस दौरान कुछ युवकों ने शिव भक्त कांवड़ियों का पैर छूकर भोले का आर्शीवाद भी लिया। मेरठ जैसे सांप्रदायिकता वाले शहर में धार्मिक सौहार्द की ये एक मिसाल देखने को मिली। बता दें मेरठ इंद्रा चौक से लेकर पूरे हापुड रोड पर मुस्लिम समुदाय के लोग दिनरात कांवडियों की सेवा में जुटे हुए है। शाहपीर गेट पर पिछले 20 साल से कांवड़ियों की सेवा करने वाले हाजी राशिद ने बताया कि वो हर साल शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत करते हैं। उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
आज मेरठ हापुड रोड पर नौचंदी तिरंगा गेट पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ियों पर गुलाब के फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़ियों का फल खिलाकर स्वागत किया। शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत कर रहे नासिर सैफी ने बताया कि वो हर साल कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत करते हैं। इस बार भी शिवभक्त कांवड़ियों पर गुलाब के फूलों की वर्षा की गई है।
उन्होंने बताया कि शिव भक्त कांवड़ियों को पानी बोतलें, फ्रूटी देकर मेरठ आने पर स्वागत किया जा रहा है। नासिर सैफी बताया कि अपना देश सद्भावना को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा कि हमे हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ रहना चाहिए। दोनों को एक दूसरे के मजहबी त्योहारों में सहयोग करना चाहिए। मेरठ में पिछले कई दशकों से ईद और कांवड़ के दौरान ये चलन कायम है।
Published on:
13 Jul 2023 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
