
मेरठ। लॉकडाउन में शहर और देहात के लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन निगम के सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर को स्वच्छ बनाने में जुटे हैं। इन्हीं में से एक है दीपक। जो नगर निगम में सफाईकर्मी के पद पर तैनात है। उसकी ड्यूटी मेरठ के सबसे खतरनाक हॉटस्पाट हुमायूं नगर में लगी है। वही हुमायूं नगर जहां पर सबसे अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस पाए गए हैं। दीपक के परिवार में उनकी मां, पत्नी और छोटा भाई के अलावा बेटी भी है।
दीपक का कहना है कि हम लोगों की इस समय समाज को जरूरत है। उन्हें खुशी होती है कि लॉकडाउन के ऐसे समय में वह लोगों के काम आ रहे हैं, जहां पर वह ड्यूटी कर रहे हैं, वहां पर सील लगी हुई है। उन्होंने कहा कि वह यही चाहते हैं कि यह बीमारी जहां पर है, वहीं रुक जाए। वह जब ड्यूटी पर जाते हैं तो घर वाले चिंतित होते हैं। उनकी मां कहती है कि बेटा अवकाश ले लो, इस समय ड्यूटी करने का समय नहीं है। दीपक ने बताया कि पत्नी कहती है कि इस मौके को न गवाएं। यह बीमारी जाति-धर्म और अमीर-गरीब नहीं देखती। पहले से ज्यादा मेहनत करें और देश और समाज की सेवा करें।
निगम के सफाई कर्मचारी दिनभर धूप में पूरे शहर के नालों और नाली की सफाई से लेकर शहर व गली-मोहल्लों की सड़कों की सफाई करने में जुटे हैं। वहीं मशीनों को पीठ पर लादकर पैदल सड़कों, नालों व बंद पड़ी दुकानों के शटर को सैनिटाइज कर रहे हैं। ऐसे ही इन कर्मवीरों में शामिल सफाई कर्मचारी दीपक सुबह से शाम तक हॉटस्पाट की गलियों को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटा हुआ है। दीपक सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज करने के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रहा हैं।
Updated on:
20 Apr 2020 05:42 pm
Published on:
20 Apr 2020 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
