
Nagar Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को मतदान होगा। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज 9 मई को अंतिम दिन है। आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्याशी रोड शो निकालकर पूरी ताकत दिखाएंगे। मेरठ में भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया का रोड शो निकलेगा।
ये रोड शो मेरठ के शास्त्रीनगर पीवीएस माल के पास से शुरू होगा। जो कि शहर के प्रमुख सड़कों से निकाला जाएगा।
बताया जाता है कि भाजपा के इस रोड शो में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और भाजपा के तमाम दिग्गज शामिल होंगे।
इसी तरह से सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान का भी रोड शो निकलेगा। नगर निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज पार्षद पद के प्रत्याशी भी अपने—अपने इलाकों में रोड शो निकालेंगे।
पुलिस प्रशासन ने आज रोड शो के मददेनजर पूरी तैयारी की हुई है। इसके लिए प्रत्याशियों को पहले से हिदायत की गई है कि वो रोड शो के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दें।
सोमवार को मेरठ में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा से मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के पक्ष में रोड शो किया था।
Published on:
09 May 2023 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
