
मतदान के दौरान लगे मोदी विरोधी नारे, दोनों आेर से समर्थक आ गए आमने-सामने, पुलिस ने फिर ये किया
मेरठ। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान मेरठ में शांतिपूर्वक ढंग से गुरुवार की शाम को चार बजे तक चलता रहा। सब कुछ ठीक चल रहा था कि इसी दौरान मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में नेशनल पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर मोदी विरोधी नारे लगने लगे। इसके बाद भाजपा समर्थक भी सामने आ गए।
दोनों ओर से समर्थकों की भीड़ एकत्र होती देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठी चार्ज के दौरान भगदड़ मच गई। जिसके बाद महानगर में अफवाहों का बाजार गर्म हो गया। मोबाइल पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं गर्म होने लगी। इस दौरान मौके पर आलाधिकारी भी पहुंच गए। जिसके बाद बीच-बचाव कर दिया गया।
जब मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के नेशनल पब्लिक स्कूल पर महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थकों ने 'चौकीदार चोर है' के नारे लगाने शुरू कर दिए। नारों का शोर सुनकर जैसे ही भाजपा समर्थक मौके पर पहुंचे मामला गर्मा गया। पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश तो लोगों ने इसका विरोध किया। इसी दौरान किसी ने भड़काऊ टिप्पणी की तो पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद मौके पर पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी याकूब कुरेशी ने भीड़ को शांत किया। वहीं आलाधिकारियों ने भी स्थिति केा देखते हुए मेरठ के सभी मतदान केंद्रों पर चौकसी और कड़ी कर दी है। बता दें कि कैराना में फायरिंग की घटना के बाद मेरठ में अफवाहों का बाजार गर्म रहा। जिसके चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। इसी को लेकर एसएसपी और डीएम मेरठ ने सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मोर्चा संभाल लिया। जहां कहीं भी अफवाह की खबरेें मिली, वहां पुलिस मौके पर पहुंच गर्इ।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Updated on:
12 Apr 2019 05:14 pm
Published on:
12 Apr 2019 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
