9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nauchandi Mela: इस बार कर्इ बातें हैं खास, महिलाआें से छेड़छाड़ की एक भी घटना हुर्इ तो खैर नहीं

कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने उद्घाटन करने के बाद कहा, सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी मेले पर नजर

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। उत्तरी भारत के सबसे बड़े नौचंदी मेले का उद्घाटन हो गया। मेले में अभी दुकानों नहीं लगी हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह तक मेले में रौनक आएगी। इस बार मेले में सुरक्षा आैर सफार्इ पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। कमिश्नर डा. प्रभात कुमार ने मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा कि मेले में महिलाआें आैर युवतियों के साथ छेड़खानी की एक भी घटना हुर्इ, तो खैर नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को इस तरह से निभानी होगी, जिससे नौचंदी मेले की छवि खराब न हो। उन्होंने कहा कि मेले में सभी व्यापारी अपने सामान मूल्य बाजार के अनुसार ही रखें। उनकी यहां ज्यादा बिक्री होगी, इसलिए कम ही मूल्य रखें। उन्होंने कहा कि मेले में खाना स्वच्छ व सुंदर मिले, उसमें अगर रंग का प्रयोग किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ होगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी या कोई रसूखदार मेले में भोजन या अन्य चीजों कोई मुफ्त में पाने की कोशिश करेगा या दुकानदारों से दुर्व्यवहार करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ होगी। कमिश्नर ने कहा कि मेले में सफार्इ आैर सुरक्षा का सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः गोकशी कर रहे थे, पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, फिर...

यह भी पढ़ेंः अखिलेश के करीबी का पता तीन महीने में भी नहीं ढूंढ़ पायी पुलिस, अब नया नोटिस

चंडी देवी आैर बाले मियां की मजार को नमन

उद्घाटन आयुक्त डा. प्रभात कुमार ने जय जवान, जय किसान द्वार पर फीता काटकर व रंगबिरंगे गुब्बारे व कबूतर हवा में छोड़कर किया। इस मौके पर महापुरुषो की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया। मां चंडी देवी मन्दिर में पूजा आैर बाले मियां की मजार को नमन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए। नगर आयुकत मनोज चौहान, एडीएम सिटी मुकेश चंद्र, एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कहा कि मेले में सफार्इ आैर सुरक्षा पर काम होगा आैर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। महापौर सुनीता वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः पाॅश कालोनी से लगे होटल 'सारा' का रूम नंबर 105 खुला, तो सबने पकड़ लिया माथा

यह भी पढ़ेंः 'शो स्टाॅपर' के लिए बुलार्इ माॅडल ने दिखाया कुछ एेसा, सबकी खुल गर्इ आंखें, शुरू करवा दी नर्इ बहस

ये भी पढ़ें

image