12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Navratri 2018: नवरात्र में देवी पूजा के साथ घर में रखें ये सामान आैर फोटो तो होगी धन-धान्य की वर्षा

पूजा मंदिर में रखने के साथ ही घर में यहां रखें यह सामान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Oct 09, 2018

DEMO PIC

नवरात्र में देवी पूजा के साथ घर में रखें ये सामान आैर फोटो तो होगी धन-धान्य की वर्षा

मेरठ।शारदीय नवरात्र की पहली नवरात्र के साथ बुधवार से शुरुआत होने वाली हैं। मां दुर्गा की नौ दिनों तक नौ स्वरूपों की पूजा विधिविधान से करते हैं।लोग मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत करते है। इसका फल भी मिलता है, लेकिन इसबीच अगर आप मां की पसंद की ये चीजें घर में लाकर रखें। तो मां आप पर कृपा बनाने के साथ ही धन-धान्य की वर्षा भी करेंगी। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कई वस्तुएं हैं, जिनका खास संबंध देवी मां दुर्गा से है।ये वस्तुए मां दुर्गा को अधिक प्रिय भी है। मेरठ के पंडित कैलाश नाथ द्विवेदी के अनुसार देवी से संबंधित नीचे दी गई चीजें नवरात्र के दौरान घर में लाई जाएं तो देवी की घर-परिवार पर विशेष कृपा बनी रहती है।

यह भी पढ़ें-Navratri 2018: देवी के नौ रूपों की नौ दिनों तक इस रंग के कपड़े पहन कर करें पूजा, होगी हर मनोकामना पूरी

कमल का फूल या यह फोटो लगाने से दूर होगी धन संबंधी समस्या

नौ दिनों यानि नवरात्रि में व्रत रखने आैर पूजा का सामान लाने के साथ ही घर में कमल फूल लेकर आये। इसे अपने पूजा मंदिर में रखें। अगर आप को कमल का फूल नहीं मिलता है। तो कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी मां का फोटो लगाये। इसे घर में लगाने से घर में धन का आगमन होता है। इतना ही नहीं घर में चल रही धन संबंधी समस्या भी खत्म हो जाती है।

मंदिर में लाकर रखें मोर पंख तो मिलेगी विशेष कृपा

नवरात्रि के शुरूआत में मोर पंख घर में लाकर रखें। इसे मंदिर में रखना चाहिए। घर में मोर पंख भगवान विष्णु के साथ लक्ष्मी को प्रिय है। इसलिए मोरपंख लाने से देवी की विशेष कृपा बनी रहती है। इससे शादी विवाह में आने वाली अड़चने दूर हो जाती है। साथ ही बच्चे का पढाई में मन नहीं लग रहा है तो उससे भी छुटकारा मिलेगा।

सोलह श्रृंगार का सामान

देवी मां को सोलह श्रृंगार का सामान बहुत प्रिय है। इसलिए सोलह श्रृंगार का समान खरीदें और नवमी के दिन मां काली को चढ़ाएं। अगर नवरात्रि शुरू होते ही कमल का फूल या उसकी फोटो घर में लाएं तो 9 रुपों के साथ खासकर लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती है। अगर पहले दिन नहीं ला सके तो नौरात्र में किसी भी दिन ला सकते ह।

सोने या चांदी का सिक्का

नवरात्रि में सोने-चांदी का सिक्का घर में लाएं और उसे देवी के पास रख दें। इसके बाद नवरात्रि समाप्ति पर उस सिक्के को लाल या गुलाबी कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में रख ले ऐसा करने से घर में धन की उन्नति होगी।

नौ दिन में एक दिन करें गाय के घी के दीपक का प्रयोग

यदि आप काफी समय से किसी रोग से ग्रसित है तो नवरात्रि के नौ दिन में से किसी भी एक दिन घर में गाय का घी लाएं और उसका दीपक जलाएं।इससे आप के घर में बीमार चल रहे।किसी भी सदस्य को रोगों से मुक्ति मिलेगी।