9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले दो दिन यहां बारिश की संभावना, बदले मौसम ने कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

रविवार को अचानक बदला मौसम, पूरे दिन आसमान में रहे बादल  

2 min read
Google source verification
meerut

अगले दो दिन यहां बारिश की संभावना, बदले मौसम ने कर दिया ये हाल, देखें वीडियो

मेरठ। कई दिनों से चल रहे मौसम की आंख मिचौली के बाद रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सर्दी में सूरज के दर्शन न होने से तापमान में गिरावट आई है। वहीं आसमान में छाए बादलों के कारण सुबह से पड़ रही हल्की फुहार ने लोगों को घर के भीतर ही रविवार मनाने के लिए मजबूर कर दिया। लोग घरों में कैद हुए तो रजाई उनका सहारा बन गई। बार-बार बदल रही मौसम की रंगत ने अपना रूप रविवार को दिखा दिया। सुबह की शुरूआत सर्द हवाओं और आसमान में छाए बादलों से हुई और पूरा दिन शीतलहर चलती रही। कभी धूप कभी छांव के बीच दिन गुजरा।

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर के लोग एक दिन में इतना पानी बर्बाद कर देते हैं, हैरान हो जाएंगे आप, देखें वीडियो

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में फिलहाल बारिश की संभावना आने वाले दो दिनों तक रहेगी। कड़ाके की ठंड में रविवार को ड्यूटी पर जाने वाले दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। मौसम वैज्ञानिक डा. एके सैंगर का कहना है कि मौसम बार-बार रंगत बदल रहा है। सर्द हवाओं के चलते मौसम ठंडा रहेगा और बारिश की संभावना भी है, लेकिन तेज बारिश की संभावना मुश्किल है। पिछले दो दिनों से सर्द हवाओं के साथ रविवार को आसमान में बादल होने के कारण इसका असर बाजार पर भी पड़ा। सर्दी में ग्राहकों के बाजार में नहीं आने के कारण बाजार सूने रहे।

यह भी पढ़ेंः फोन करके दो दोस्तों को घर से बुलाकर मार दी गोली, आवाज सुनकर चौकी से गायब हो गए पुलिसकर्मी

व्यापारी भी दुकानों के आगे अलाव जलाकर सर्दी से बचते नजर आए। शास्त्रीनगर सेंट्रल बाजार के व्यापारी वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि ठंड के कारण बाजार पहले से ही ठंडा है। आज हुई बूंदाबांदी और आसमान में बादल ने सर्दी के चलते बिक्री को काफी कम दिया। तापमान में गिरावट के कारण इसका प्रभाव खेती पर पड़ेगा। मिट्टी में नमी बढ़ रही है, जबकि सूरज न निकलने से तापमान नहीं बढ़ रहा है। इससे फसलों का विकास और फूल वाली फसलों में रोग तेजी के साथ पांव पसारेगा।