
सोती हुर्इ बच्ची के साथ पड़ोसी ने की एेसी घिनाैनी हरकत, जानकर खोल जाएगा आपका खून
बागपत।भले ही कोर्ट ने सख्त आदेश करते हुए नाबालिक व महिलाआें से बालात्कार जैसे जघन्य मामले में आरोपी को फांसी की सजा का कानून पास कर दिया हो।लेकिन नाबालिक लड़कियों के साथ आज भी एेसी घिनौनी वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है।हाल का मामला बागपत जिले का है।जहां पड़ोसी ने ही सोती हुर्इ बच्ची के बालात्कार जैसे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।इतना ही नहीं आरोपी बच्ची को उसके घर के सामने फेंककर फरार हो गया।परिजनों ने जानकारी मिलते ही मामले की शिकायत पुलिस को दी है।पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में जबरन घुसकर की लूट, बाइक छाेड़कर भागे
अपने घर में सो रही थी बच्ची
दरअसल बालात्कार की वारदात रमाला थाना क्षेत्र में आने वाले काशिमपुर गांव में हुई।यहां रविवार सुबह एक आठ वर्षीय लड़की अपने परिवार के साथ घर पर सोई हुई थी।तभी परिजन किसी काम से बाहर गए।इसी दौरान एक दरिंदे पड़ोसी ने मासूम को अगवा कर लिया और उसके साथ बालात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।इतना ही नहीं जब मां बाप को इसकी भनक लगी आैर उन्होंने बच्ची को तलाशना शुरू किया।तो आरोपी उसे बेहोशी की हालत में घर के बाहर फेंक कर फरार हो गया।जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
हर दिन पहुंच रही महिला उत्पीड़न की शिकायतें
आपकों बता दे कि बागपत के अंदर आये दिन 11 थाना क्षेत्र में कम से कम चार शिकायतें महिला उत्पीड़न की पहुंच रही है।पुलिस अधिकारियों की माने तो इनमें तीन शिकायते फर्जी भी मिल रही है।फर्जी शिकायतों को लेकर पुलिस भी चिंतित है।फर्जी शिकायतो में अक्सर समझौता हो जाता है।ऐसी शिकायतों के कारण पीड़ित महिलाओं को भी न्याय नहीं मिल पाता है।वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो बच्चों को लेकर पुलिस संजग है।उनके साथ किसी भी तरह का अपराध होने नहीं दिया जाएगा।वहीं तुरंत आैर कड़ी कार्रवार्इ की जाएगी।
Published on:
20 Aug 2018 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
