
मेरठ। प्रिटिंग प्रेस पर कर्मचारी के मोबाइल पर फोन आया, लेकिन काम की व्यस्तता के कारण वह फोन नहीं उठा सका। जब उसने मिस काल नंबर पर दोबारा फोन किया तो उधर से फोन नहीं उठा, काल बैक आई। जिस पर ऊधर से किसी ने कहा कि सब इंतजाम हो गए हैं। मेरठ हथियार पहुंच चुके हैं। बम से उड़ा दिया जाएगा। बस डेट तय होनी बाकी है। यह सुनकर कर्मचारी के होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना अपने मालिक और डायल 100 को दी।
बम धमाके की सूचना से मच गया हड़कंप
पुलिस अधिकारियों को यह सूचना मिली तो उनके भी होश उड़ गए। उन्होंने आलाधिकारियों को इसकी सूचना उपलब्ध कराई। मेरठ में बम धमाके करने की सूचना से लखनऊ तक हड़कंप मचा गया। इसके बाद एटीएस, एलआईयू और इंटेलीजेंस ब्यूरो की टीमें सक्रिय हो उठी। जांच में पता चला कि नाबालिग लड़के ने अपने मामा को डराने के लिए यह कॉल की थी।
प्रेस मालिक ने कंट्रोल रूम को जानकारी
मेरठ के थाना टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित मोहकमपुर फेस-वन में एक प्रिंटिंग प्रेस है। जिसमें युवक मोहित काम करता है। उसके मोबाइल नंबर पर शाम को किसी अज्ञात नंबर से मिस कॉल आई। उसने बैक कॉल की तो कॉल नहीं उठी। इसके बाद फिर से काल आई तो युवक ने कहा कि जुबैर भाई सामान लेकर आ गए हैं। पूरी व्यवस्था हो गई है। मेरठ को जल्द बम से उड़ा दिया जाएगा। फोन पर यह सुनते ही मोहित के होश उड़ गए। उसने प्रेस मालिक भागेंद्र सिंह को सूचित किया। उसने डायल 100 पर लखनऊ कंट्रोल रूम को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच इसकी जानकारी ली।
पुलिस ने दाेनाें काे पकड़कर की पूछताछ
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर इंचैली थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी 12वर्षीय आदित्य तक पहुंच गई। आदित्य ने पुलिस को बताया कि फुफेरे भाई बिजेंद्र ने कॉल की थी। पुलिस आदित्य और बिजेंद्र को उठाकर टीपीनगर थाने ले आई। इसके बाद यूपी एटीएस, एलआईयू और इंटेलीजेंस की टीम ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। युवक बिजेंद्र ने बताया कि उनका मकसद अपने मामा मोहित को डराने का था, इसलिए वह कॉल कर इस तरह की बातें कर रहा था। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। दोनों को पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Published on:
19 Aug 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
