
मेरठ। यातायात के नए नियमों पर सरकार के सख्त रवैया का असर साफ दिखाई दे रहा है। शहर के प्रमुख चैराहों पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। इसी दौरान कुछ ऐसे मामले देखने को मिल रहे हैं, जो पहले कभी नहीं दिखाई दिए। ऐसा ही एक वाकया मेरठ के व्यस्तम बच्चा पार्क पर देखने को मिला।
15 साल का किशोर किसी काम से बच्चा पार्क की तरफ जा रहा था। वहां पर यातायात के पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे। लाल रंग की टीवीएस बाइक लेकर जब यह किशोर बच्चा पार्क पहुंचा तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका तो किशोर घबरा गया और पुलिस इंस्पेक्टर से कहने लगा- सर माफ कर दीजिए। आगे से कोई गलती नहीं करुंगा। जब पुलिस इंस्पेक्टर ने उससे कागज मांगे तो वह कागज नहीं दे पाया। काफी कहने के बावजूद भी जब उसने कागज नहीं दिए तो अपनी जेब में से 500 रुपये का नोट निकालकर ट्रैफिक सिपाही को रिश्वत देने का प्रयास किया।
इस दौरान वहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी पहुंच गए। उन्होंने भी उसको काफी समझाने का प्रयास किया, मगर वह उनको बार-बार कहता रहा। सर गलती होगी, पैसे ले लो और छोड़ दो। किशोर हाथ मे 500 रुपये लेकर काफी देर तक गिड़गिड़ाता रहा। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। पुलिसवालों ने नाबालिग होने के कारण उसका न तो चालान काटा और न ही कोई पैसा लिया और उसे छोड़ दिया। इस पर वहां मौजूद हर कोई अपनी हंसी नहीं रोक सका।
Published on:
15 Sept 2019 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
