
मेरठ. नोएडा के जेवर में बन रहा देश का सबसे बड़े एयरपोर्ट को देश के महत्वपूर्ण नगरों से जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह एयरपोर्ट एक ओर जहां एनसीआर के सभी प्रमुख महानगरों से कनेक्ट होगा, तो वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख मेट्रो शहर से भी सीधे जुड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट को वेस्ट यूपी से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसी के चलते मेरठ और जेवर एयरपोर्ट के बीच के रूट को सिग्नल फ्री बनाने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट तक का रूट सिग्नल फ्री होने से मेरठ से जेवर की दूरी महज एक घंटे में पूरी हो सकेगी।
वेस्ट के अधिकतर शहर रूट से जोड़ने पर चल रहा काम
मेरठ से जेवर तक बनने वाले इस रूट से वेस्ट यूपी के अधिकतर शहरों को जोड़ा जाएगा। जिससे वे कम समय में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इसके बाद वेस्ट यूपी के लोगों को फ्लाइट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। बता दे कि मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक की दूरी 93 किमी की है। सिग्नल फ्री रूट होने के बाद मेरठ ही नहीं अन्य दूसरे महानगरों के अलावा एक्सप्रेस-वे और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भी इससे जोड़ा जाएंगे। जिससे वेस्ट यूपी के प्रमुख महानगरों के कारोबारियों को सुविधा मिलेगी और व्यापार को भी रफ्तार मिल सकेगी।
मेरठ से होगा जेवर एयरपोर्ट तक का सिग्नल फ्री रूट
मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक की दूरी 93 किमी की है। इस दूरी में लगने वाले वक्त को कम करने के लिए सरकार ने जो प्रोजेक्ट तैयार किया है उसके अनुसार मेरठ एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने का काम चालू हो चुका है। इस तरह से जब दोनों एक्सप्रेस-वे जुड़ जाएंगे तो मेरठ से सीधे सिकंदराबाद के रास्ते सिरसा कट से यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ दिया जाएगा।
इस तरह से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए कहीं भी बिना रूके मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। सरकार की योजना इस सिग्नल फ्री रूट को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में भी बनाने की है।
हर सड़क पर ट्रैफिक क्रांउड खत्म करने की कोशिश
दिल्ली-एनसीआर से जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाली हर सड़क पर ट्रैफिक क्रांउड को खत्म करने की कोशिश चल रही है। नोएडा और दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों के लोग भी बिना ज्यादा समय खराब किए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।
Published on:
06 Nov 2021 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
