18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की दूरी महज एक घंटे में होगी तय, मेरठ से जेवर तक रूट होगा सिग्नल फ्री

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट को एनसीआर के हर प्रमुख महानगर से जोड़ने की कवायद चल रही है। इतना ही नहीं उत्तरी भारत और देश के प्रमुख मेट्रो शहरों से भी जेवर एयरपोर्ट तक कम समय में पहुंचने का प्लान सरकार की ओर से तैयार किया जा रहा है। जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद उत्तरी भारत के व्यापारिक गतिविधियों को पंख लगेंगे।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitish Pandey

Nov 06, 2021

expressway.jpg

मेरठ. नोएडा के जेवर में बन रहा देश का सबसे बड़े एयरपोर्ट को देश के महत्वपूर्ण नगरों से जोड़ने की तैयारी चल रही है। यह एयरपोर्ट एक ओर जहां एनसीआर के सभी प्रमुख महानगरों से कनेक्ट होगा, तो वहीं दूसरी ओर देश के प्रमुख मेट्रो शहर से भी सीधे जुड़ेगा। जेवर एयरपोर्ट को वेस्ट यूपी से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसी के चलते मेरठ और जेवर एयरपोर्ट के बीच के रूट को सिग्नल फ्री बनाने की तैयारी चल रही है। एयरपोर्ट तक का रूट सिग्नल फ्री होने से मेरठ से जेवर की दूरी महज एक घंटे में पूरी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों में बंदियों का है कुछ ऐसा हाल, हकीकत जान हो जाए हैरान

वेस्ट के अधिकतर शहर रूट से जोड़ने पर चल रहा काम

मेरठ से जेवर तक बनने वाले इस रूट से वेस्ट यूपी के अधिकतर शहरों को जोड़ा जाएगा। जिससे वे कम समय में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इसके बाद वेस्ट यूपी के लोगों को फ्लाइट के लिए दिल्ली एयरपोर्ट नहीं जाना पड़ेगा। बता दे कि मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक की दूरी 93 किमी की है। सिग्नल फ्री रूट होने के बाद मेरठ ही नहीं अन्य दूसरे महानगरों के अलावा एक्सप्रेस-वे और डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को भी इससे जोड़ा जाएंगे। जिससे वेस्ट यूपी के प्रमुख महानगरों के कारोबारियों को सुविधा मिलेगी और व्यापार को भी रफ्तार मिल सकेगी।

मेरठ से होगा जेवर एयरपोर्ट तक का सिग्नल फ्री रूट

मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक की दूरी 93 किमी की है। इस दूरी में लगने वाले वक्त को कम करने के लिए सरकार ने जो प्रोजेक्ट तैयार किया है उसके अनुसार मेरठ एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ने का काम चालू हो चुका है। इस तरह से जब दोनों एक्सप्रेस-वे जुड़ जाएंगे तो मेरठ से सीधे सिकंदराबाद के रास्ते सिरसा कट से यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ दिया जाएगा।

इस तरह से यमुना एक्सप्रेस-वे होते हुए कहीं भी बिना रूके मेरठ से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। सरकार की योजना इस सिग्नल फ्री रूट को इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के रूप में भी बनाने की है।

हर सड़क पर ट्रैफिक क्रांउड खत्म करने की कोशिश

दिल्ली-एनसीआर से जेवर एयरपोर्ट की ओर जाने वाली हर सड़क पर ट्रैफिक क्रांउड को खत्म करने की कोशिश चल रही है। नोएडा और दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों के लोग भी बिना ज्यादा समय खराब किए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : Indian Railways: हाईटेक पटरी पर 110-130 किमी की गति से फर्राटा भरेंगी मालगाड़ियां


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग