25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांस्टेबल की मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने पत्नी पर लगाए आरोप

Highlights मृतक कांस्टेबल के परिजनों ने एडीजी से लगाई गुहार थाना पुलिस ने एक महीने बाद भी नहीं लिखी रिपोर्ट पुलिस पर आरोपियों की मदद करने का आरोप लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीती दो अक्टूबर को संदिग्ध हालात में हुई कांस्टेबल दीपक की मौत के मामले में बुधवार को मृतक के परिजनों ने एडीजी कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों ने दीपक की पत्नी और उसके जीजा पर दीपक की हत्या का आरोप लगाया। इसी के साथ थाना पुलिस पर आरोपियों का बचाव करने और अपने साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद एडीजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ेः आईजी को रास्ते में मिला जाम तो हुए नाराज, तीन पुलिसकर्मियों पर लिया ये एक्शन

बताते चलें कि बुलंदशहर का दीपक यूपी पुलिस में कांस्टेबल था और लखनऊ में तैनात था। दीपक अपनी पत्नी के साथ कंकरखेड़ा क्षेत्र में रह रहा था। बीती दो अक्टूबर को दीपक का शव बरामद हुआ था। जिसके बाद पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। आज मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने एडीजी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। दीपक के पिता ने आरोप लगाया दीपक की पत्नी और उसके जीजा के बीच अवैध संबंध हैं।

यह भी पढ़ेंः होटलों और रेस्टोरेंटों में मारा छापा तो पकड़े गए लड़के-लड़कियां, पुलिस ने किया ये काम, देखें वीडियो

उन्होंने आरोप लगाया कि बाधा बनने पर दोनों ने दीपक को मेरठ बुलाकर उसकी हत्या कर डाली। वह इस मामले में कई बार थाना पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगा चुके हैं। मगर हर बार थानाध्यक्ष कंकरखेड़ा उन्हें डांटकर भगा देते हैं। परिजनों ने थाना पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसके बाद एडीजी प्रशांत कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।