31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update Today: जल्द ही एक्टिव होगा नया सिस्टम, फिर गिरेगा पारा, यहां पर हो सकती है बारिश

Weather Update Today: पहाड़ों पर हुई ताजा बर्फबारी ने कंपकंपी ठंड वाली बढ़ा दी है। देश के अलग- अलग हिस्सों में लोग अलाव जलाने को मजबूर हो रहे हैं। इसके अलावा सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Anand Shukla

Dec 25, 2023

UP Weather Update

UP Weather Update

Weather Update Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने 2 जनवरी तक देश के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे और बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, 25- 27 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में घने कोहरे रहेंगे। वहीं, 25 दिसंबर को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहेगी।

आईएमडी ने 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।

ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 25- 27 दिसंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा जारी रहेगा। 25 दिसंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, 25 और 26 दिसंबर को ओडिशा, 26 दिसंबर को राजस्थान, 26 और 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, 28 और 29 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा। वहीं, 27-29 दिसंबर को उत्तर पूर्वी राज्यों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे की स्थिति जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में सर्दी में का सितम, आज बिगड़ सकता है मौसम, इन शहरों में हो सकती है बारिश

यहां पर बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार तेज उत्तरपूर्वी हवाओं के प्रभाव में 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Story Loader