
UP Weather Update
Weather Update Today: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने 2 जनवरी तक देश के कई हिस्सों में बहुत घने कोहरे और बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, 25- 27 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में घने कोहरे रहेंगे। वहीं, 25 दिसंबर को राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति रहेगी।
आईएमडी ने 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक दिल्ली में घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है। इससे पहले रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है।
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 25- 27 दिसंबर के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा जारी रहेगा। 25 दिसंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, 25 और 26 दिसंबर को ओडिशा, 26 दिसंबर को राजस्थान, 26 और 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, 28 और 29 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा। वहीं, 27-29 दिसंबर को उत्तर पूर्वी राज्यों, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे की स्थिति जारी रहेगी।
यहां पर बारिश की संभावना
आईएमडी के अनुसार तेज उत्तरपूर्वी हवाओं के प्रभाव में 30 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 तक तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Updated on:
25 Dec 2023 05:09 pm
Published on:
25 Dec 2023 05:07 pm

बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
