मेरठ

2023 में इतने दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, UP में ड्राई डे की सूची जारी

यूपी में साल 2023 के ड्राई डे की सूची जारी कर दी गई है। नए साल 2023 में राष्ट्रीय दिवस और महापुरुषों की जयंती पर शराब, बियर और भांग की दुकानें पूरे प्रदेश में बंद रहेंगी।

2 min read
Dec 25, 2022
साल 2023 में यूपी में ड्राई डे की सूची जारी

साल 2022 अलविदा होने वाला है और नए साल 2023 का स्वागत की तैयारी हो रही है। इस बार 2023 के स्वागत की तैयारी के साथ लोगों ने अपनी प्लानिंग भी शुरू की है। कुछ छुट्टियों का कैलेंडर खोज रहे हैं तो कई लोगों ने जरूरी तारीखों की सूची बना ली है।

जो लोग शराब के शौकीन हैं और हर दिन शराब का सेवन करते हैं। वो 2023 के ड्राई डे की लिस्ट तलाश रहे हैं। अगले साल यानी 2023 में यूपी में किस-किस दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी।

क्या होता है ड्राई डे
वैसे तो ड्राई डे राष्ट्रीय और धार्मिक त्यौहारों के अलावा मुख्य दिन पर होता है। इसके साथ ही अगर किसी स्थान पर चुनाव या फिर और कोई कारण है तो जिलाधिकारी के आदेश पर ड्राई डे घोषित किया जाता है। मतदान के दिन और जिस दिन मतगणना होती है, उस दिन भी ड्राई डे घोषित किया जाता है। यूपी सरकार या आबकारी विभाग की तरफ से ऐसे मौके पर अलग से अधिसूचना जारी कर ड्राई डे की घोषणा की जाती है।

इसके बारे में पहले से तय नहीं रहता है। इसके अलावा त्यौहारों पर ड्राई डे की जानकारी पहले से दी जाती है। जिसके हिसाब से लोग पहले से शराब का कोटा खरीदकर रख सकते हैं।

2023 में कब है ड्राई डे
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी, गुरुवार
होली- 7 मार्च, मगंलवार
अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, शुक्रवार
15 अगस्त- 15 अगस्त, मंगलवार
गांधी जयंती- 2 अक्टूबर, सोमवार

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद ADM की कैटवॉक देख सब रह गए दंग, देखें 2 बच्चों की मां और तेजतर्रार IAS सुहास एलवाई की पत्नी की तस्वीरें

इस साल आबकारी विभाग द्वारा साल के इन पांच दिनों में ड्राई डे घोषित किया गया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी अपने विवेक के अनुसार जरुरत पड़ने पर शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश शराब नीति में सिर्फ तीन ही ड्राई डे थे। अब साल में शराब की दुकानों को बंद करने के दो दिन बढ़ा दिए गए हैं।

Published on:
25 Dec 2022 07:25 am
Also Read
View All

अगली खबर