
किट्टी पार्टी की सदस्य नए साल की नई थीम पर तैयारी के दौरान सेल्फी लेतीं हुईं
कंपकंपाती ठंड में नए साल 2023 के आगाज का जोश कम नहीं होगा। नए साल के स्वागत में इस बार डिस्को थीम पर 80 व 90 दशक के गीताें पर किट्टी में महिलाएं खूब थिरकेंगी। इसी के साथ तैरता बैंगन, पासा फेक, चूड़ियां कलर मिक्स गेम और स्पून से सिक्का निकालने वाला खेल भी खेला जाएगा।
मॉडर्न लुक में सजकर मचेगा धमाल
न्यू इयर की किट्टी पार्टी में मॉडर्न लुक में सजकर महिलाएं खूब धमाल करने की तैयारी में हैं। मेरठ में व्हीलर क्लब, लायंस क्लब, महिला विकास परिषद, योगांजलि और अन्य महिला संस्थाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अग्र चेतना परिषद अध्यक्ष रीना सिंघल ने बताया कि नए साल की पार्टी डिस्को थीम पर होगी। जिसमें पिया तू अब तू आजा..,आई एम ए डिस्को डांसर जैसे गीतों पर धमाल मचेगा।
ओवरकोट और ब्लैक प्लाजो ड्रेस कोड
इस बार ड्रेस कोड मॉडर्न रहेगा। सभी महिलाएं ड्रेस कोड के अनुसार किट्टी पार्टी में आएंगी। इस ड्रेस कोड में ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक प्लाजो और ओवरकोट ड्रेस कोड रखा है। किट्टी पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने 31 दिसंबर को पार्टी प्लान की है।
कहीं डांस फ्लोर पर धमाल तो कही लजीज पकवान
इस बार नए साल के स्वागत की तैयारी में डांस फ्लोर पर थिरकने के साथ ही महिलाएं किचन में लजीज पकवान बनाकर दावत देंगी। कुछ सोशल वर्क कर नए साल का आगाज करेंगी।
यह भी पढ़ें : वो सेलेब्स जो इस साल हमेशा के लिए कह गए दुनिया को अलविदा
80 साल से 16 साल की महिलाए करेगी हर पल सेलिब्रेट
वुमन क्लब की अनिता सिंह ने बताया कि इस साल को सीनियर सिटीजन के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें 16 साल की महिला से लेकर 80 साल तक की बुजुर्ग भी होगी। इससे नए साल के जश्न का मजा दोगुना होगा।
Published on:
29 Dec 2022 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
