11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2023 किट्टी पार्टी में होंगे तैरता बैगन और पासा फेक गेम, पिया तू अब तो आजा..पर धमाल

नए साल 2023 के स्वागत में होने वाली किट्टी पार्टी में तैरता बैगन और पासा फेक गेम खेले जाएंगे। इसी के साथ पिया तू अब तो आजा.. पर भी खूब धमाल मचेगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Dec 29, 2022

New Year 2023 किट्टी पार्टी में होंगे तैरता बैगन और पासा फेक गेम, पिया तू अब तो आजा..पर धमाल

किट्टी पार्टी की सदस्य नए साल की नई थीम पर तैयारी के दौरान सेल्फी लेतीं हुईं

कंपकंपाती ठंड में नए साल 2023 के आगाज का जोश कम नहीं होगा। नए साल के स्वागत में इस बार डिस्को थीम पर 80 व 90 दशक के गीताें पर किट्टी में महिलाएं खूब थिरकेंगी। इसी के साथ तैरता बैंगन, पासा फेक, चूड़ियां कलर मिक्स गेम और स्पून से सिक्का निकालने वाला खेल भी खेला जाएगा।

मॉडर्न लुक में सजकर मचेगा धमाल
न्यू इयर की किट्टी पार्टी में मॉडर्न लुक में सजकर महिलाएं खूब धमाल करने की तैयारी में हैं। मेरठ में व्हीलर क्लब, लायंस क्लब, महिला विकास परिषद, योगांजलि और अन्य महिला संस्थाओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अग्र चेतना परिषद अध्यक्ष रीना सिंघल ने बताया कि नए साल की पार्टी डिस्को थीम पर होगी। जिसमें पिया तू अब तू आजा..,आई एम ए डिस्को डांसर जैसे गीतों पर धमाल मचेगा।

यह भी पढ़ें : रेयर बीमारी से जूझ रहे हैं Samantha Ruth से लेकर Varun Dhawan तक ये सितारें, इस साल चला पता

ओवरकोट और ब्लैक प्लाजो ड्रेस कोड
इस बार ड्रेस कोड मॉडर्न रहेगा। सभी महिलाएं ड्रेस कोड के अनुसार किट्टी पार्टी में आएंगी। इस ड्रेस कोड में ब्लैक टीशर्ट, ब्लैक प्लाजो और ओवरकोट ड्रेस कोड रखा है। किट्टी पार्टी से जुड़ी महिलाओं ने 31 दिसंबर को पार्टी प्लान की है।

यह भी पढ़ें : साल 2022 की टॉप 50 बेस्ट फिल्म की लिस्ट में शामिल हुई RRR

कहीं डांस फ्लोर पर धमाल तो कही लजीज पकवान
इस बार नए साल के स्वागत की तैयारी में डांस फ्लोर पर थिरकने के साथ ही महिलाएं किचन में लजीज पकवान बनाकर दावत देंगी। कुछ सोशल वर्क कर नए साल का आगाज करेंगी।

यह भी पढ़ें : वो सेलेब्स जो इस साल हमेशा के लिए कह गए दुनिया को अलविदा

80 साल से 16 साल की महिलाए करेगी हर पल सेलिब्रेट
वुमन क्लब की अनिता सिंह ने बताया कि इस साल को सीनियर सिटीजन के साथ सेलिब्रेट किया जाएगा। जिसमें 16 साल की महिला से लेकर 80 साल तक की बुजुर्ग भी होगी। इससे नए साल के जश्न का मजा दोगुना होगा।