
विवाहित युवती को जब भाग ले गया पड़ोसी, इसके बाद जो हुआ, उस पर नहीं होगा यकीन
बागपत. बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहित युवती को बहला फुसलाकर उसका पड़ोसी युवक भगा ले गया। इस संबंध में युवती के पिता ने बड़ौत कोतवाली में युवक के विरूद्ध तहरीर दी है। शिकायत करने के बाद जब वह घर पहुंचा तो आरोपी के परिजनों ने युवती के पिता की पिटाई कर दी और युवती की छोटी बहन के साथ अभद्रता करते हुए उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को इस संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें- मुठभेड़ से फिर थर्राया उत्तर प्रदेश का यह शहर, दो बदमाशों को पुलिस ने किया पस्त
कोतवाली क्षेत्र के गांव बावली में एक व्यक्ति ने मार्च में अपनी पुत्री की शादी की थी। उसकी पुत्री आजकल मायके आई हुई थी। आरोप है कि युवती के परिजन पिछले 22 अक्टूबर को खेत में गए हुए थे। इस दौरान उनका पड़ोसी युवक नीलू युवती को बहला फुसली कर भगा ले गया। युवती के पिता ने युवती को हर जगह तलाश की और युवक के परिजनों से युवती के संबंध में जानकरी की, लेकिन उन्होंने कुछ बताने से इंकार कर दिया। इसके बाद शुक्रवार को युवती के पिता ने बड़ौत कोतवाली में युवती के अपहरण के संबंध में तहारीर दी। आरोप है कि तहरीर देने के बाद जब वह अपने घर पहुंचा तो युवक के परिजनों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी के बड़े भाई ने युवती की छोटी बहन के साथ अभद्रता करते हुए उसे उठाकर ले जाने का प्रयास किया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में शनिवार को एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई और युवती को बरामद कराने की गुहार लगाई है।
Published on:
04 Nov 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
