
मेरठ। वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के प्रकोप से लोगों को कुछ राहत मिली है। मंगलवार को चली हवाओं से खिली धूप निकली तो लोगों की परेशानी कम हुई है। हवा के कारण वातावरण में स्मॉग की चादर को साफ कर दिया है। पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर 400-500 के आसपास बना हुआ था, वह तेजी से नीचे आया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिन में मौसम अभी और साफ होगा और 7 व 8 नवंबर को वेस्ट यूपी के कई जनपदों में बारिश हो सकती है। इसी बीच, जिला प्रशासन ने वायु प्रदूषण के कारण 4 व 5 नवंबर को जनपद के कक्षा 12 तक के स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। मौसम साफ होने के कारण बुधवार से सभी स्कूल खुलेंगे।
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को मौसम थोड़ा और साफ हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी हवा की गति 12 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। सुबह के समय तो स्मॉग रहेगा, लेकिन दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मिंग सिस्टम रिसर्च के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष ने बताया कि मंगलवार को हवा चलने से मौसम साफ रहा। हिमालय में पश्चिमी विक्षोभ के बनने से 7 और 8 नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है।मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश के बाद ठंड बढऩे की संभावना है। लोगों को स्वेटर की ठंड महसूस होगी।
Published on:
05 Nov 2019 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
