
मेरठ। 2020 में मौसम के सभी अनुमान लॉकडाउन (Lockdown) के चलते धराशाही हो रहे हैं। दो दिन पहले लगा नौतपा (Nautapa) के चलते माना जा रहा था कि लोगों को भीषण गर्मी सताएगी, लेकिन नौतपा पर गुरूवार को सूर्य देव की नरमी ने पानी फेर दिया। मेरठ (Meerut) समेत पूरे पश्चिम उप्र (West UP) में मौसम बिल्कुल कूल है। हालांकि सुपर लॉकडाउन (Super Lockdown) भी है। ऐसे में भीषण गर्मी से मिली निजात से लोगों ने राहत की सांस ली है। जो तापमान बुधवार को 42 डिग्री तक पहुंच गया था, गुरुवार की दोपहर तक उसमें चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मेरठ और आसपास के जिलों का तापमान 38 डिग्री पर टिका हुआ है। मौसम विभाग के डा. एन. सुभाष की मानें तो आने वाले दो दिनों में आंधी (Storm) व बारिश (Rain) के आसार बने हुए है।
कोरोना की मार सह रहे मेरठ जनपद केे लोगों को अब गर्मी ने भी उबालना शुरू कर दिया था। पिछले तीन दिन से भीषण गर्मी ने यहां पर लोगों का जीना मुहाल कर दिया था, लेकिन पश्चिम विक्षोभ के कारण अब गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 29 और 30 मई को पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही आंधी-तूफान से नुकसान की भी आंशका भी बनी हुई है। अभी पारा 40 से नीचे गिरकर 38 पर पहुंच गया है। बारिश के बाद गर्मी से थोड़ा राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष ने बताया कि आंधी-तूफान की आशंका है, जिससे तापमान में थोड़ी-सी राहत मिलेगी। बता दें कि मेरठ समेत पूरे यूपी में लू को लेकर पहले ही रेड अलर्ट जारी है।
Published on:
28 May 2020 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
