
टोंक के मेहंदवास में लगाए गए वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि।
टोंक. मेहंदवास कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर शुक्रवार को वाटरकूलर मय आरओ के लगाया गया। थाना प्रभारी बृजमोहन कविया, बजरी लीजधारक प्रतिनिधि शोभसिंह आदि ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर थाना प्रभारी कविया ने कहा कि वाटरकूलर लगाने से अस्पताल आए मरीजों व परिजनों समेत भैरूं मन्दिर के श्रद्धालुओं को शीतल जल मिल सकेगा। इस मौके पर सोभसिंह, राधाकिशन यादव, प्रधानाध्यापक बद्रीलाल चौधरी ने विचार व्यक्त किए।
शौचालय का लोकार्पण किया
मालपुरा . लावा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा में भारती फाउण्डेशन की ओर से बालिकाओं के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया। इसका मुख्य अतिथि सबसे बुजुर्ग महिला गलकू देवी ने लोकार्पण किया। प्रधानाचार्य अक्षय जैन ने भारती फाउण्डेशन की ओर से विद्यालय में किए गए सहयोग पर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में फाउण्डेशन के पुनित भटनागर व एसएमसी अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जाट सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Published on:
29 Apr 2017 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
