
Kanwar yatra 2019: NH-58 पर इस दिन से होगा रूट डायवर्जन, जरा संभलकर करें सफर
मेरठ।Kanwar Yatra 2019 के लिए प्रशासनिक आैर पुलिस प्रशासन की आेर से तैयारियां शुरू कर दी गर्इ हैं। इस बार अधिक कांवड़ियाें के आने के मद्देनजर रूट (Route Diversion) डायवर्जन तैयार किया गया है। 18 जुलार्इ की रात से NH-58 (National Highway-58) पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। रोडवेज आैर प्राइवेट बस अड्डे 19 जुलार्इ से शिफ्ट हो जाएंगे। मेरठ जोन के सभी नौ जिलों मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर आैर बिजनौर के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। इसके मुताबिक 26 जुलार्इ से कांवड़ यात्रा के कारण हार्इवे को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा।
बैरीकेडिंग का काम शुरू हुआ
पुलिस ने मेरठ के मोदीपुरम, परतापुर, मोहिद्दीनपुर व बार्इपास पर बैरीकेडिंग का काम शुरू कर दिया है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी का कहना है कि मेरठ जिले को 22 जोन आैर 63 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के साथ पीएसी, एटीएस आैर आरएएफ (PAC, ATS . RAF) भी तैनात रहेगी। 20 जुलार्इ को अन्य जिलों का फोर्स भी यहां आ जाएगा। 105 स्थानों पर ट्रैफिक व थाना पुलिस लगार्इ जाएगी।
19 से भारी वाहन हो जाएंगे बंद
कांवड़ यात्रा को लेकर रूट डायवर्जन का जो प्लान तैयार किया गया है, इस प्रस्तावित प्लान के मुताबिक 18 जुलार्इ की रात से NH-58 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। 23 जुलार्इ से हार्इवे पर वन-वे व्यवस्था आैर 26 जुलार्इ से हार्इवे को पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। रूट डायवर्जन 31 जुलार्इ की शाम तक प्रभावी रहेगा, जबकि 19 जुलार्इ से रोडवेज आैर प्राइवेट बस अड्डे शिफ्ट करने का प्लान है।
इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा
Kanwar yatra 2019 के लिए डायवर्जन को लेकर जो प्लान तैयार किया गया है, उसके मुताबिक जिले में २३ स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी। इनमें छठी वाहिनी पीएसी गेट एरिया, मोदीपुरम फ्लार्इआेवर एरिया, टैंक चौराहा, जादूगर चौराहा, जीरो माइल, बेगमपुल, रोडवेज बस अड्डा, जली कोठी, केसरगंज, रेलवे रोड चौराहा, र्इदगाह चौराहा, मेट्रो प्लाजा, माधवपुरम गेट, शाॅप्रिक्स माॅल तिराहा, परतापुर तिराहा आदि शामिल हैं।
Published on:
15 Jul 2019 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
