27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली-देहरादून हाइवे इस तारीख से छह दिन के लिए हो जाएगा बंद

अगले छह दिन एनसीआर में ये होगा रूट प्लान

2 min read
Google source verification
meerut

कांवड़ यात्रा के लिए दिल्ली-देहरादून हाइवे छह दिन के लिए हो जाएगा बंद

मेरठ। दिल्ली- देहरादून (NH-58) पर कांवड़ियों के जल्थे चलने शुरू हो गए हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली से हरिद्वार और दिल्ली से देहरादून के अलावा एनसीआर के अन्य जिलों के मार्गों को भी परिवर्तित किया गया है। शासन को भेजे गए रूट डायवर्ट के प्लान के अनुसार दिल्ली- देहरादून हाइवे चार से नौ अगस्त तक पूर्णतः बंद रहेगा।

यह भी पढ़ेंः Breaking: कांवड़ यात्रा होगी प्लास्टिक फ्री, इस बार इतने बढ़ जाएंगे शिवभक्त, शासन ने इसे ध्यान में रखकर शुरू की तैयारी

चार से नौ अगस्त तक पूर्णतः बंद रहेगा हाइवे

एक अगस्त से हाइवे को वन वे कर दिया जाएगा और इसके बाद चार अगस्त से नौ अगस्त की रात्रि 12 बजे तक हाइवे पूर्णता बंद रहेगा। इस दौरान सभी वाहनों को डायवर्ड रूट या वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा। कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर मंगलवार 31 जुलाई से दिल्ली-देहरादून हाइवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः सावन में बिल्व पत्र का है विशेष महत्व, शिवलिंग पर अर्पित करने से भोलेनाथ की बरसेगी कृपा

जिनके पास होंगे पास, वही वाहन चल सकेंगे

NH-58 पर वही वाहन चल सकेंगे, जिनके पास पास होगा। वैसे एबंुलेस और दुग्ध वाहनों को हाइवे पर चलने की छूट होगी। ये वाहन भी कांवड़ियों का रूट छोड़कर चलेंगे। 31 जुलार्इ की सुबह से 10 अगस्त की शाम तक भारी वाहनों का मार्ग इसी प्रकार से रहेगा। दिल्ली-गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून, बिजनौर जाने वाले वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए किठौर, मवाना, मीरापुर, होते हुए मुजफ्फरनगर जाएंगे। हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार-देहरादून जाएंगे। मेरठ की ओर जाने वाले वाहन हापुड़ से खरखौदा होते हुए मेरठ की तरफ भारी वाहन नहीं जाएंगे।

हापुड़-बुलंदशहर जाने वाले वाहन

दिल्ली-गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर की ओर जाने वाले भारी वाहन मीरापुर, मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड होते हुए कस्बा किठौर, हापुड़ के रास्ते एनएच 28 होते हुए दिल्ली-गाजियाबाद व बुलंदशहर को जाएंगे। मेरठ आने वाले भारी वाहनों को मवाना बस अड्डा चैकी से मेरठ की ओर जाने दिया जाएगा।

देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर की आने-जाने वाली बसें

दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर जाने वाली रोडवेज बसें कमिश्नरी आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चैराहा, सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेंगी। वापसी में तेजगढ़ी चैराहे से मेडिकल कॉलेज, किठौर, से हापुड़ होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, व बुलंदशहर को जा सकेंगी। रोडवेज बसों को तेजगढ़ी चैराहे से एल-ब्लॉक, खरखौदा की ओर हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।

मुरादाबाद-गढ़ की ओर से आने वाले वाहन

मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की तरफ जाने वाले भारी वाहन किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर गंतव्यों को जा सकेंगे। गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर भेजा जाएगा।

शामली-करनाल से आने वाले वाहन

शामली, करनाल, बागपत की ओर से आने वाला ट्रैफिक कैंट एरिया से कमिश्नरी चैराहा होते हुए सीधे शोहराब गेट बस अड्डे पर पहुंचेगा। मेरठ होकर मुरादाबाद, बरेली की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली-लोनी बॉर्डर से महाराजपुर चेकपोस्ट, यूपी गेट (गाजियाबाद), डासना, हापुड़, सिंभावली व स्याना चैपला (गढ़मुक्तेश्वर) होकर गंतव्यों की ओर जाएंगे।