31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन, इस वजह से ये पार्टियां नहीं कर पा रहीं प्रत्याशियों की घोषणा

पश्चिमी यूपी के 4 जिले जहां प्रथम चरण में चुनाव होना है- मेरठ, बिजनौर, हापुड़ व शामली हैं। इनमें चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Nov 04, 2017

up nikay chunav

मेरठ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। यहां तीन चरणों में 22, 26 व 29 नवंबर को मतदान होना है। पश्चिमी यूपी के चार जिले जहां प्रथम चरण में चुनाव होना है- मेरठ, बिजनौर, हापुड़ व शामली हैं। इन जिलों में चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। यहां 22 नवंबर को मतदान होना है। लेकिन कुछ दलों द्वारा अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

सूत्रों के मुताबिक इसका प्रमुख कारण दलों में टिकटों की मारामारी, जातिगत समीकरण व अन्य दलों के प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार आदि को माना जा रहा है। ऐसे में दावेदार प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ना लाजिमी है। भाजपा ने जहां मेरठ में अभी तक मेयर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, वहीं शामली की दो नगर पंचायतों में भी अभी प्रत्याशियों का चयन नहीं हो पाया है। हालांकि पार्टी ने शनिवार को निगम के लगभग सभी वार्डों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

अन्य दलों कांग्रेस, सपा व बसपा ने जहां मेयर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, वहीं पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा करना अभी बाकी है। मेरठ जिले की तेरह नगर पंचायत और दो नगर पालिका परिषदों की बात करें तो यहां भी अधिकांश पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा करना बाकी है। यही हाल बिजनौर जिले में है, यहां 12 नगर पालिका और 6 नगर पंचायतों में भाजपा ने सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

सपा ने अभी 18 की जगह 16, बसपा ने 17, कांग्रेस ने 8 ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने सिर्फ 8 नगर पालिका के ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है। वहीं हापुड़ के चार नगरीय निकायों तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत में से कांग्रेस व सपा ने तीनों नगर पालिकाओं के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी नगर पंचायत के प्रत्याशी की घोषणा बाकी है। इसके अलावा भाजपा ने सिर्फ नगर पंचायत और बसपा ने मात्र एक नगर पालिका प्रत्याशी की घोषणा की है। इसके अलावा रालोद ने भी चार की जगह मात्र एक प्रत्याशी का ही ऐलान किया है।

Story Loader