20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raksha Bandhan: ट्रेन और बस हुई फुल, रक्षा बंधन पर घर जाने के लिए उमड़ी यात्रियों की भीड़

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन पर ट्रेन फुल हो गई हैं। किसी भी ट्रेन में ना तो रिजर्वेशन है और ना ही जनरल बोगियों में जगह है। ऐसा ही हाल रोडवेज बसों का है। हर कोई बहन से राखी बंधवाने के लिए घर पहुंचने की जल्दी में है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Aug 30, 2023

raksha bandhan

रक्षा बंधन पर्व पर घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों की भीड़ मेरठ रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर मंगलवार की शाम से उमड़नी शुरू हो गई है। शाम को जब यात्री रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पहुंचने शुरू हुए तो पहले से की सभी तैयारियां धरी रह गई। बसों में चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। बसों में लोग खिड़की के रास्ते अंदर घुसने का प्रयास करते दिखे। उप्र परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात से भीड़ के चलते अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करनी पड़ी है। अभी आज बुधवार और कल गुरुवार को बसों और रेल में बंपर भीड़ चलेगी।

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक भीड़ दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देहरादून, बागपत, मुरादाबाद और बिजनौर जाने वाली बसों में है। वहीं यूपी के अन्य जिलों में रक्षाबंधन पर ट्रेनों और रोडवेज बसों की बात करें तो लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज के साथ ही सीतापुर, रायबरेली, बछरावां, हरदोई, संडीला जाने के लिए लोग देर रात तक बसों के इंतजार में भटकते रहे। नॉन स्टॉप बस सेवा के बावजूद कई बसों के रूटों में बदलाव कर रवाना किया गया।

रोडवेज बस अड्डे पर आलम यह है कि बसें बस अड्डे में दाखिल होने से पहले यात्रियों से फुल हो जाती हैं। ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले यात्री सीट के लिए बसों में झगड़ते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार जिस रूट के यात्री अधिक होते, उस रूट पर बसों को पहले रवाना किया जा रहा है। दिल्ली के लिए सबसे अधिक बसों को लगाया गया है। ऐसा ही हाल रेलवे स्टेशन पर है।


यह भी पढ़ें : MD Weather Forecast: अलनीनो पैटर्न का असर सितंबर मौसम पर, बारिश को लेकर IMD की चौकाने वाली रिपोर्ट, ऐसा रहेगा पूरे महीने मौसम

मेरठ जंक्शन सहित गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनें पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई चल रही हैं। विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री रेलवे के कर्मचारियों से सीट दिलाने की सिफारिश करते नजर आए। मेरठ से चलने वाली संगम एक्सप्रेस और नौचंदी एक्सप्रेस में दो सप्ताह तक कोई रिजर्वेशन नहीं है। ट्रेन में टिकट की वेटिंग 200 के पार पहुंच गई है।